scriptबालगृह में मासूम की संदिग्ध मौत, हो रही थी चुपके से दफनाने की तैयारी | Raipur: Minor dies In suspicious circumstances at mana children house | Patrika News

बालगृह में मासूम की संदिग्ध मौत, हो रही थी चुपके से दफनाने की तैयारी

locationरायपुरPublished: Jun 14, 2016 11:52:00 pm

Submitted by:

deepak dilliwar

माना स्थित सरकारी बालगृह में मंगलवार को एक 10 साल के बच्चे की
संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बालक के रहस्यमयी ढंग से मौत होने के बाद
बालगृह से थाने में सूचना दिए बगैर ही कफन दफन की तैयारी में लगे हुए थे।

Minor dead

Minor dead

रायपुर. माना स्थित सरकारी बालगृह में बीते रोज एक 10 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बालक के रहस्यमयी ढंग से मौत होने के बाद बालगृह से थाने में सूचना दिए बगैर ही कफन दफन की तैयारी कर ली गई। मामले की जानकारी पुलिस को दूसरे दिन सुबह हुई।जब किसी तरह से पुलिस तक मामला पहुंचा,। बालगृह से बच्चे को अस्पताल से मृत हालत में ले जाया गया था। माना पुलिस जांच में जुट गई है।

सूत्रों के मुताबिक घटना 12 तारीख की रात की है। जब बालगृह से 10 वर्षीय बालक आकाश देवार को मृत हालत में अस्पताल तक लाया गया। बाद में शव को बालगृह के कर्मचारी वापस ले आए। लेकिन पुलिस को जानकारी नहीं दी। पूरी रात बच्चे की खबर को बालगृह के बाहर नहीं जाने दिया। अलबत्ता शव को भी यहीं छिपाए रखा। सुबह होने पर आखिर में एक कर्मचारी ने पुलिस को खबर कर दी। एेसे में मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मर्ग कायम किया। साथ ही बच्चे को शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया।

टीआई वीरेंद्र श्रीवास्तव का कहना है बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। पुलिस बालगृह के आला अफसरों से पूछताछ करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो