रायपुर : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों के परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का छत्तीसगढ़ दौरा
जशपुर, दंतेवाड़ा, कबीरधाम और सूरजपुर में प्रगतिरत कार्यों का करेंगे परीक्षण, समीक्षकों के मोबाइल नम्बर पर साझा कर सकते हैं शिकायतें

रायपुर. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों के गुणवत्ता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे जशपुर, दंतेवाड़ा, कबीरधाम और सूरजपुर जिले का दौरा कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों का परीक्षण करेंगे। संबंधित जिले के राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर प्रगतिरत सड़कों की गुणवत्ता के संबंध में शिकायत साझा की जा सकती है।
राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक हरिबंश सिंह (मोबाइल नम्बर 9415221049) 23 फरवरी से 27 फरवरी तक जशपुर में सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। अशोक कुमार परवान (मोबाइल नम्बर 9941809109) दंतेवाड़ा में 23 फरवरी से 25 फरवरी तक, इलाही मोहम्मद (मोबाइल नम्बर 9412296112 एवं 9794329797) कबीरधाम में 19 फरवरी से 24 फरवरी तक तथा श्री धरम राज (मोबाइल नम्बर 9453847888 एवं 7007803930) सूरजपुर में 20 फरवरी से 25 फरवरी तक सड़कों की गुणवत्ता की समीक्षा करेंगे। छत्तीसगढ़ में दुर्गम क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत मार्गों का निर्माण किया जा रहा है ताकि आवागनम में सुविधा मिले लेकिन यहां कई प्रकार की दिक्कतें आ रही हैं। सबसे अधिक समस्या माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में हो रही है,क्योंकि यहां सड़क निर्माण के लिए ठेका लेने वाली एजेंसियां खौफ खाती हैं और अक्सर निर्माण कार्यों में लगे उनके वाहनों को माओवादियों द्वारा फूंक दिया जाता है और ऐसे में ठेकेदारों को लाभ के बजाय हानि उठानी पड़ती है। यही कारण है आज भी कई क्षेत्रों में सड़क निर्माण का काम धीमी गति से हो रही है। इसके अलावा कई क्षेत्रों में सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर भी शिकायतें कम नहीं हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज