रायपुर

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 35 नए मामले

अब तक 9 लाख 91 हजार 7 मरीज स्वस्थ
कोरोना वायरस के 371 एक्टिव केस

रायपुरSep 14, 2021 / 11:57 pm

Anupam Rajvaidya

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 35 नए मामले

रायपुर. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 35 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10 लाख 4 हजार 937 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान 39 कोविड-19 मरीज स्वस्थ हुए।

फिल्म निर्माण का हब बनकर उभरेगा छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कोविड-19 का ब्योरा साझा किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर व दुर्ग जिले से 3-3, राजनांदगांव से 2, बेमेतरा- धमतरी- महासमुंद व गरियाबंद से 1-1, बिलासपुर से 5, कोरबा से 6, रायगढ़- जांजगीर चांपा- सरगुजा व कोरिया से 1, जशपुर से 2, सुकमा से 1 और कांकेर से 4 मामले कोरोना वायरस पॉजिटिव के मिले हैं। वहीं, एक मामला अन्य राज्य से आए संक्रमित का है।
ये भी पढ़ें…फिल्म भूलन द मेज को सरकार देगी एक करोड़ रुपए
छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 91 हजार 7 मरीज इलाज के बाद कोविड संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। राज्य में 371 मरीज उपचाराधीन हैं। कोविड 19 से अबतक 13 हजार 559 लोगों की मौत हुई है। इनमें से रायपुर जिले में 3139 लोगों की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें…[typography_font:14pt;” >ये भी पढ़ें…कार्टून विधा को जीवित रखें और नई पीढिय़ों को जानकारी दें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.