script#GST के बाद छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 2 पैसे सस्ता और डीजल 4 पैसे महंगा | Raipur: Petrol 2 paise cheaper and diesel 4 paise expensive | Patrika News

#GST के बाद छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 2 पैसे सस्ता और डीजल 4 पैसे महंगा

locationरायपुरPublished: Jul 01, 2017 10:57:00 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

तेल कम्पनियों ने पेट्रोल के दाम में 2 पैसे की कटौती और डीजल के दाम 4
पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। छत्तीसगढ़ में 2
जुलाई को पेट्रोल 63.87 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।

gst

gst

अनुपम राजीव राजवैद्य/रायपुर. तेल कम्पनियों ने पेट्रोल के दाम में 2 पैसे की कटौती और डीजल के दाम 4 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। इंडियन ऑयल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 2 जुलाई को पेट्रोल 63.87 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। वहीं, डीजल 57.88 रुपए प्रति लीटर की दर पर मिलेगा। ये दाम रविवार को सुबह 6 बजे से प्रभावी हैं।

पेट्रोल 2 दिन में 87 पैसे सस्ता
देश में 30 जून की आधी रात को एक देश एक टैक्सÓ जीएसटी लागू हो गया है। हालांकि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दारे में नहीं लाया गया है और वे पुराने टैक्स सिस्टम के हिसाब से ही मिलेंगे। जीएसटी लागू होने के बाद दो दिन में पेट्रोल 87 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है।

30 जून को छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 64.74 रुपए प्रति लीटर था। इसका दाम 1 जुलाई को 85 पैसे प्रति लीटर घटकर 63.89 रुपए प्रति लीटर हो गया। अब 2 जुलाई को 2 पैसे प्रति लीटर घटकर 63.87 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है।

इसी तरह, डीजल का दाम 30 जून को 58.56 रुपए प्रति लीटर था। यह 1 जुलाई को घटाकर 57.84 रुपए प्रति लीटर किया गया। 2 जुलाई को डीजल के दाम में 4 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसका दाम 57.88 रुपए प्रति लीटर हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो