scriptशराब में धुत्त रईसजादे चलती कार में कर रहे थे अय्याशी, राजधानी पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक | Raipur police arrested 4 Raeeszade for breaking Lockdown | Patrika News
रायपुर

शराब में धुत्त रईसजादे चलती कार में कर रहे थे अय्याशी, राजधानी पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

आधी रात कोतवाली इलाके में कार सवार युवकों द्वारा शोर-शराबा मचाते हुए घूमने की जानकारी पुलिस को मिली थी जिसके बाद कार्रवाही कर पुलिस ने चार युवकों को भेजा जेल।

रायपुरMay 01, 2020 / 09:13 pm

CG Desk

शराब में धुत्त रईसजादे चलती कार में कर रहे थे अय्याशी, राजधानी पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

शराब में धुत्त रईसजादे चलती कार में कर रहे थे अय्याशी, राजधानी पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

रायपुर . लॉकडाउन के बीच चलती कार में शराब पार्टी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आधी रात कोतवाली इलाके में कार सवार युवकों द्वारा शोर- शराबा मचाते हुए घूमने की जानकारी पुलिस को मिली।
इसके बाद कोतवाली पुलिस की एक टीम युवकों की तलाश में निकली। स्विफ्ट कार सीजी 04 केजेड 4600 में तरुण नगर डंगनिया निवासी अशंक भारद्वाज, टाटीबंध निवासी आदित्य चौबे, कोटा निवासी अखिलेश मिश्रा, शांति विहार कॉलोनी निवासी अमित कुमार साहू रात करीब 2 बजे तेज आवाज में गाना बजाते हुए घूम रहे थे। सभी ने शराब पी रखी थी। उनके पास शराब की बोतल भी थी।
चारों युवक शराब पीते हुए कोतवाली चौक से शदाणी दरबार की ओर जा रहे थे। इस बीच कोतवाली पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। कार की तलाशी ली गई। कार में शराब के 7 बोतल मिले। सभी के खिलाफ पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन के साथ ही शराब तस्करी का मामला भी दर्ज किया है। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Home / Raipur / शराब में धुत्त रईसजादे चलती कार में कर रहे थे अय्याशी, राजधानी पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो