scriptRaipur Police caught 11 gamblers from Purani Basti | रायपुर में जुआ अड्डों पर छापेमारी, पुलिस ने कैश के साथ 11 सट्टेबाजों को दबोचा | Patrika News

रायपुर में जुआ अड्डों पर छापेमारी, पुलिस ने कैश के साथ 11 सट्टेबाजों को दबोचा

locationरायपुरPublished: Sep 29, 2023 05:54:32 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Raipur Crime News: पुरानी बस्ती इलाके में संगठित रूप से जुआ चलाया जा रहा है। एक अड्डे में छापा मारकर पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Raipur Police caught 11 gamblers from Purani Basti
पुलिस ने कैश के साथ 11 सट्टेबाजों को दबोचा
रायपुर। CG Crime News: पुरानी बस्ती इलाके में संगठित रूप से जुआ चलाया जा रहा है। एक अड्डे में छापा मारकर पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन जुआ खिलाने वाला फरार हो गया। कुछ दिन पहले इसी तरह टिकरापारा इलाके में भी ऐसा ही हुआ था। पुलिस (Crime News) ने 11 जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.