रायपुरPublished: Sep 27, 2022 08:35:17 pm
Abhinav Murthy
पार्टी में शामिल होने वाले रायपुर वासियो की पुलिस कुंडली बना रही है। गिरफ्त में आए सटोरियों के पास मिले अकाउंटों की जांच से राज खुला है।
सीएम का निर्देश मिलने के बाद ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले महादेव ऐप के संचालको और उनके कर्मचारियों पर रायपुर पुलिस ने सख्ती करना शुरु कर दिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस के हत्थे चढ़े महादेव ऐप और रेडी अन्ना ऐप से सट्टा खिलाने वाले आरोपियों के पास से विवेचना अधिकारियों को कुछ वीडियो फुटेज और खातों की जानकारी मिली है। खातों को खंगालने और वीडियो की बारीकी से जांच करने के बाद विवेचना अधिकारियों को रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के कारोबारियों और युवको का फुटेज मिला है। इन फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ कारोबारियों और युवकों की शिनाख्त कर ली है। कारोबारियों और युवकों को नोटिस देकर उनसे पूछताछ करने की तैयारी रायपुर पुलिस के अधिकारी कर रहे है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जल्द ही महादेव और रेडी अन्ना ऐप से जुड़े लोगों के नाम का खुलासा पुलिस करेगी।