scriptRaipur Police will call the residents of the Mahadev App party for | महादेव ऐप की पार्टी में शामिल होने वाले जिलेवासियों को रायपुर पुलिस बुलाएगी पूछताछ के लिए | Patrika News

महादेव ऐप की पार्टी में शामिल होने वाले जिलेवासियों को रायपुर पुलिस बुलाएगी पूछताछ के लिए

locationरायपुरPublished: Sep 27, 2022 08:35:17 pm

Submitted by:

Abhinav Murthy

पार्टी में शामिल होने वाले रायपुर वासियो की पुलिस कुंडली बना रही है। गिरफ्त में आए सटोरियों के पास मिले अकाउंटों की जांच से राज खुला है।

photo_6167998286519186845_y.jpg

सीएम का निर्देश मिलने के बाद ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले महादेव ऐप के संचालको और उनके कर्मचारियों पर रायपुर पुलिस ने सख्ती करना शुरु कर दिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस के हत्थे चढ़े महादेव ऐप और रेडी अन्ना ऐप से सट्टा खिलाने वाले आरोपियों के पास से विवेचना अधिकारियों को कुछ वीडियो फुटेज और खातों की जानकारी मिली है। खातों को खंगालने और वीडियो की बारीकी से जांच करने के बाद विवेचना अधिकारियों को रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के कारोबारियों और युवको का फुटेज मिला है। इन फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ कारोबारियों और युवकों की शिनाख्त कर ली है। कारोबारियों और युवकों को नोटिस देकर उनसे पूछताछ करने की तैयारी रायपुर पुलिस के अधिकारी कर रहे है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जल्द ही महादेव और रेडी अन्ना ऐप से जुड़े लोगों के नाम का खुलासा पुलिस करेगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.