scriptरायपुर रेलवे स्टेशन ने किया कमाल, इन सुविधाओं को लेकर मिला दूसरा इंटरनेशनल प्रमाण-पत्र | Raipur railway station gets International certificate in clean station | Patrika News

रायपुर रेलवे स्टेशन ने किया कमाल, इन सुविधाओं को लेकर मिला दूसरा इंटरनेशनल प्रमाण-पत्र

locationरायपुरPublished: Apr 06, 2019 04:11:02 pm

स्वच्छता में खरा उतरा रायपुर रेलवे स्टेशन

Cg News

रायपुर रेलवे स्टेशन ने किया कमाल, इन सुविधाओं को लेकर मिला दूसरा इंटरनेशनल प्रमाण-पत्र

रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर स्टेशन को 8 दिनों में दूसरा इंटरनेशनल प्रमाण-पत्र मिला है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के रायपुर स्टेशन पर आज आयोजित एक सादा समारोह में रायपुर रेलवे स्टेशन को आईएसओ 14001:2015 एनवायरमेंट मैनेजमेंट सिस्टम का इंटरनेशनल प्रमाण पत्र मिला है। इससे पहले 30 मार्च को मॉडल स्टेशन बनने के दस साल बाद रायपुर रेलवे स्टेशन को आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का रायपुर रेलवे स्टेशन छत्तीसगढ़ का एकमात्र पहला स्टेशन है जिसे आईएसओ 14001: 2015 एनवायरनमेंट मैनेजमेंट सिस्टम सर्टिफिकेट मिला है। यह प्रमाण पत्र साईं क्वालिटी सिस्टम एंड एजुकेशन प्रणाली के सहयोग से इंटरनेशनल एक्रीडिटेशन फोरम के अंतर्गत आने वाली सर्टिफिकेटशन बॉडी, ओटाबू सर्टिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विभिन्न मापदंडों को जांचने के बाद दिया गया है।

स्वच्छता में खरा उतरा रायपुर रेलवे स्टेशन
रायपुर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता, स्टेशन परिसर में स्वच्छ वातावरण एवं हाइजीनिक सिस्टम, आरक्षित लांज, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, रिफ्रेशमेंट एरिया, फूड कोर्ट यात्रियों के लिए पेयजल सुविधा, वाटर रीसाइकलिंग प्लांट, कचरे का समुचित ढंग से निष्पादन, ऊर्जा संरक्षण के लिए लगाई गई है। एलइडी लाइटिंग के संदर्भ में 3 वर्षों के लिए प्रदान किया गया है। जिसमें प्रति वर्ष औचक निरीक्षण कर उपरोक्त मापदंडों को समय-समय पर जांचा जाएगा।

मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने आईएसओ सर्टिफिकेट मिलने पर रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी। इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा शिव शंकर लकड़ा, अपर मंडल रेल प्रबंधक ओपी अमिताभ चौधरी, थर्ड पार्टी ऑडिटर जीपी तिवारी, स्टेशन डायरेक्टर बीवीटी राव सहित रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण और कर्मचारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो