scriptमतदान करने का सन्देश लेकर दौड़ा रायपुर,देखें तस्वीर |Raipur ran with the message of voting | Patrika News
रायपुर

मतदान करने का सन्देश लेकर दौड़ा रायपुर,देखें तस्वीर

5 Photos
3 months ago
1/5

पत्रिका@ रायपुर. तीन माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने शनिवार को राजधानी की मरीन ड्राइव में अलसुबह वाकेथॉन का आयोजन किया गया।

2/5

इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने दौड़ लगाते हुए 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल होने के लिए जागरूक किया।

3/5

इस वाकेथॉन में शहर के युवा, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, तृतीय लिंग समुदाय के लोग, समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, शासकीय अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। यह वाकेथॉन मरीन ड्राइव तेलीबांधा से शुरू होकर आनंद नगर चौक से होते हुए केनाल लिंक रोड से छत्तीसगढ़ क्लब होकर वापस मरीन ड्राइव पर आकर खत्म हुई।

4/5

यह वाकेथॉन मरीन ड्राइव तेलीबांधा से शुरू होकर आनंद नगर चौक से होते हुए केनाल लिंक रोड से छत्तीसगढ़ क्लब होकर वापस मरीन ड्राइव पर आकर खत्म हुई।

5/5

मतदान करने का सन्देश लेकर दौड़ा रायपुर

अगली गैलरी
एक्ट्रेस अमीषा पटेल पहुंची राजधानी, देखें फोटोज
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.