scriptरायपुर : फसल कटाई के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा, यथासंभव मशीनों का करें उपयोग | Raipur: Risk of corona virus infection during harvest, use machines as | Patrika News

रायपुर : फसल कटाई के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा, यथासंभव मशीनों का करें उपयोग

locationरायपुरPublished: Mar 26, 2020 07:27:15 pm

Submitted by:

Shiv Singh

थ्रेसिंग कार्य के दौरान भी उपरोक्त अनुसार सोशल डिसटेंसिंग, मास्क का प्रयोग, खाने व पानी पीने के बर्तनों का प्रयोग आदि सभी सावधानियों क गंभीरता से पालन करने को कहा गया है।

रायपुर : फसल कटाई के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा, यथासंभव मशीनों का करें उपयोग

रायपुर : फसल कटाई के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा, यथासंभव मशीनों का करें उपयोग

रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा वर्तमान में विभिन्न फ सलों की हो रही कटाई को ध्यान में रखते हुए फसल कटाई कार्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के खतरे को दूर करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि फसल कटाई यथासंभव मशीन चलित उपकरणों से की जाए। हस्त चलित कटाई उपकरण काम में लेने पर उपकरणों को दिन में कम से कम 3 बार साबुन के पानी से कीटाणु रहित करें। फ सल कटाई में सोशल डिसटेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाए। खेत में फसल काटने, खाना खाते समय एक व्यक्ति से दूसरे के मध्य कम से कम 5 मीटर की दूरी रखी जाए। खाने के बर्तन अलग-अलग रखें तथा उनके प्रयोग के पश्चात साबुन के पानी से अच्छी तरह साफ करें । एक व्यक्ति द्वारा काम लिए जाने वाले उपकरण को दूसरा व्यक्ति कदापि काम में न ले। कटाई करने वाले सभी व्यक्ति अपने-अपने उपकरण ही काम में ले। कटाई के दौरान बीच-बीच में अपने हाथों को साबुन के पानी से अच्छी तरह साफ करते रहें। कटाई कार्य अविध में पहले दिन पहने कपड़े दूसरे दिन काम में न लें। काम में लिए कपड़ों को अच्छी तरह धोकर धूप में सुखाने के पश्चात ही पुन: उपयोग किया जाए, कटाई के दौरान सभी व्यक्ति अपनी-अपनी पानी की बोतल रखें।
कटाई करने वाले सभी व्यक्ति मास्क का प्रयोग करें। अगर किसी व्यक्ति को खांसी, जुखाम, बुखार, सर दर्द, बदन दर्द आदि के लक्षण हैं तो उसे फसल कटाई कार्य से अलग रखें तथा तत्काल अपने निकटतम स्वास्थ्यकर्मी को सूचित करें। खेत में पर्याप्त मात्रा में पानी व साबुन की उपलब्धता रखें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो