scriptकबड्डी प्रतियोगिता : रायपुर की टीम ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब | Raipur's team won the title for the second time in a row | Patrika News

कबड्डी प्रतियोगिता : रायपुर की टीम ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब

locationरायपुरPublished: Nov 11, 2019 03:16:42 am

Submitted by:

ashutosh kumar

कबड्डी प्रतियोगिता में अभनपुर को 53-19 से दी करारी शिकस्त

कबड्डी प्रतियोगिता : रायपुर की टीम ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब

कबड्डी प्रतियोगिता : रायपुर की टीम ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब

रायपुर. अंतर महाविद्यालयीन महिला कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में विवि शिक्षण विभाग रायपुर ने अभनपुर को 53-19 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। वहीं सेमीफाइनल में शास काव्योपाध्याय महाविद्यालय अभनपुर ने शासकीय जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर को 57-36 से, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में विवि शिक्षण विभाग रायपुर ने शासकीय दू ब महिला महा विद्यालय रायपुर को 45-27 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। विवेकानंद कॉलेज रायपुर की मेजबानी में आयोजित इस प्रतियोगिता मेंं रविवार को फाइनल मुकाबले में विवि शिक्षण विभाग रायपुर ने शासकीय काव्योपाध्याय महाविद्यालय अभनपुर को 53-19 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने कब्जे में कर लिया। विवि शिक्षण विभाग रायपुर की टीम में रामेश्वरी, जिनेश्वरी,भुवनेश्वरी, संगीता, सरिता, अंजू, देविका, माला, अनुराधा, ज्योति, प्रिया वहीं अभनपुर की टीम में बबिता, हेमालता, क्षमा, प्रीति, मनीषा, त्रिवेणी, उर्वशी, नमिता,चमेली शामिल थे। इस मौके पर विजेता खिलाडिय़ों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा ने सम्मानित किया। वहीं परामबिसाल साहू पूर्व सचिव प्रदेश कब्बड्डी संघ को भी सम्मानित किया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता : रायपुर की टीम ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब

रायपुर सेक्टर की टीम घोषित
रविवार को रायपुर सेक्टर की टीम घोषणा की गई। अब यह टीम सोमवार को भिलाई 3 महाविद्यालय में आयोजित राज्य कब्बड्डी प्रतियोगिता में भाग लेगी। टीम में जिनेश्वरी, रामेश्वरी,भुनेश्वरी (सभी विवि शिक्षण विभाग) चमेली एवं हेमा भारती (अभनपुर),दामिनी एवं तमेश्वरी (शास. दू ब महाविद्यालय), डेरहीन ध्रुव (शास. छत्तीसगढ़ महाविद्यालय) पूजा साहू (देवेंद्र नगर कन्या महा),दामेश्वरी (शास महा आरंग) हिना अफरोज (महंत कॉलेज) एवं दामिनी (शास नवीन कन्या) में हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो