रायपुर स्टेशन 7 दिनों तक ब्लॉक, 20 रद्द, 65 ट्रेनें उरकुरा से चलेंगी, ये है लिस्ट...
रायपुरPublished: May 03, 2023 01:14:50 am
कल से 10 तक दूसरी रेललाइन व यार्ड का चलेगा काम


रायपुर स्टेशन 7 दिनों तक ब्लॉक, 20 रद्द, 65 ट्रेनें उरकुरा से चलेंगी, ये है लिस्ट...
रायपुर. गर्मी के पीक सीजन का रायपुर स्टेशन में सबसे बड़ा ब्लॉक रेलवे प्रशासन लेने जा रहा है। इससे 110 ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह चरमरा जाएगा,क्योंकि 20 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं और 65 ट्रेनों का मार्ग बदलकर चलाने का ऐलान किया है। 25 ऐसी एक्सप्रेस ट्रेनों की सूची जारी कि गई जिनका-आना-जाना 6 घंटे तक देरी से होगा। रेलवे के इस ब्लॉक में 4 से 10 मई तक स्टेशन के यार्ड का आधुनिकीकरण और वाल्टेयर की दूसरी रेल लाइन रायपुर स्टेशन से जोडऩे का काम चलेगा। रेलवे के इस 7 दिनों के मेगा लॉक के कारण रायपुर स्टेशन से आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। रेल अफसरों के अनुसार रायपुर स्टेशन से होकर आमतौर पर चलने वाली जिन 65 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा, उन सभी ट्रेनों का स्टॉपेज उरकुरा स्टेशन में दिया गया है। यहीं से ट्रेनें मालगाड़ी रेलवे लाइन से होकर सरोना स्टेशन से दुर्ग तरफ से चलेंगी। वाल्टेयर रेल लाइन की ट्रेनें झारसुगुड़ा से होकर बिलासपुर से उरकुरा स्टेशन होकर चलेंगी। क्योंकि रायपुर स्टेशन से लेकर डल्यूआरएस कॉलोनी के आरवीएच के बीच दूसरी रेल लाइन का काम चलेगा।
रायपुर-उरकुरा स्टेशन के बीच बस सेवा
इस लॉक के कारण ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो रही है। इससे लाखों की संख्या में यात्री परेशान होंगे। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने रायपुर स्टेशन से उरकुरा स्टेशन के बीच बस सेवा यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी।
हेल्पलाइन डेस्क 24 घंटे
रेलवे ने यात्रियों की सुविधाके लिए हेल्पलाइन लाइननबर 138 एवं 07712252500 जारी किया है। इस दौरान पूछताछ केन्द ्रएवं हेल्प डेस्क पर यात्रियों को पूरी जानकारी दी जाएगी।