scriptरायपुर : यूएनडीपी और नीति आयोग ने मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान को सराहा, कहा-आकांक्षी जिलों में संचालित सबसे बेहतर अभियानों में से एक | Raipur: UNDP and NITI Aayog praised the malaria-free Bastar campaign, | Patrika News

रायपुर : यूएनडीपी और नीति आयोग ने मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान को सराहा, कहा-आकांक्षी जिलों में संचालित सबसे बेहतर अभियानों में से एक

locationरायपुरPublished: Jun 13, 2021 06:13:57 pm

Submitted by:

Shiv Singh

कहा आकांक्षी जिलों में संचालित सबसे बेहतर अभियानों में से एक, मलेरिया खत्म करने देश के अन्य आकांक्षी जिलों में इसे अपनाना चाहिए. यूएनडीपी ने इस अभियान को आकांक्षी जिलों में संचालित सबसे बेहतर अभियानों में से एक बताया है। उसने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मलेरिया को खत्म करने देश के अन्य आकांक्षी जिलों में भी इस तरह का अभियान संचालित किया जाना चाहिए।

रायपुर : यूएनडीपी और नीति आयोग ने मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान को सराहा,  कहा आकांक्षी जिलों में संचालित सबसे बेहतर अभियानों में से एक,

रायपुर : यूएनडीपी और नीति आयोग ने मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान को सराहा, कहा आकांक्षी जिलों में संचालित सबसे बेहतर अभियानों में से एक,

रायपुर. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) और नीति आयोग ने प्रदेश के बस्तर संभाग में मलेरिया उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की सराहना की है। यूएनडीपी ने नीति आयोग को सौंपे अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आकांक्षी जिलों बीजापुर और दंतेवाड़ा में इस अभियान के बहुत अच्छे नतीजे आए हैं। मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के असर से बीजापुर जिले में मलेरिया के मामलों में 71 प्रतिशत और दंतेवाड़ा में 54 प्रतिशत की कमी आई है। यूएनडीपी ने इस अभियान को आकांक्षी जिलों में संचालित सबसे बेहतर अभियानों में से एक बताया है। उसने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मलेरिया को खत्म करने देश के अन्य आकांक्षी जिलों में भी इस तरह का अभियान संचालित किया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग को मलेरिया से मुक्त करने राज्य शासन द्वारा शुरु किए गए मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान का व्यापक असर देखने को मिला है। बस्तर क्षेत्र में इसके बेहतरीन परिणाम देखे जाने के बाद इस अभियान का मलेरिया मुक्त छतीसगढ़ अभियान के रूप में पिछले वर्ष के अंत में सरगुजा संभाग में भी क्रियान्वयन किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा चलाए गए दोनो संभागों में इन विशेष अभियानों से मलेरिया के प्रकरणों में लगातार कमी आ रही है। अप्रैल-2020 की तुलना में अप्रैल-2021 में सरगुजा संभाग में मलेरिया के मामलों में 60 प्रतिशत और बस्तर संभाग में 45 प्रतिशत की कमी आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो