scriptRaipur Weather: देर रात हुई भारी बारिश से कई घरों में घुसा पानी, लोग होते रहे परेशान, देखें तस्वीरें… | Patrika News
रायपुर

Raipur Weather: देर रात हुई भारी बारिश से कई घरों में घुसा पानी, लोग होते रहे परेशान, देखें तस्वीरें…

Raipur Weather: रायपुर में देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण कल रात को शहर के कई वार्डो में पानी घरों में घुस जाने से लोग रात भर परेशान होते रहे।

रायपुरSep 10, 2024 / 10:15 am

Love Sonkar

cg raipur news
1/9
Raipur Weather: राजधानी रायपुर के प्रोफेसर कॉलोनी में देर रात हुई भारी बारिश के कारण घरों में जलभराव की हो गया है।
cg bignews latestnews
2/9
देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण कल रात को शहर के कई वार्डो में पानी घरों में घुस जाने से लोग रात भर परेशान होते रहे।
raipur cg news
3/9
घरों में घुटनों तक पानी भर जाने से लोगों का रहना मुश्किल हो गया था। पानी इतना ज्यादा था कि सुबह होने तक सड़कों पर बहता पानी नदियों के रूप में दिख रहा है।
raipurnews
4/9
गणेश पंडालों में भी भारी बारिश के कारण पानी भर गया है। जिससे सभी आयोजकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
cg hindi news
5/9
भारी बारिश के कारण घरों में रखा कई इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो गया और कई सामान पानी में तैरते हुए नजर आए। रात से ही लोग टुल्लू पंप के सहारे घरों से पानी निकालने में लगे रहे।
heavy rain
6/9
वार्ड की सड़कों में खड़ी दो-चार पहिया वाहन भी पानी में लगभग डूबे हुए दिख रहे थे। रात को हुई बारिश से लोगों को काफी नुकसान हुआ है।
chhattisgarh hevy rain
7/9
सड़कों में खड़ी दो पहिया वाहन भी पानी में लगभग डूबे हुए दिख रहे है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कल रात कितनी बारिश हुई होगी
raipurnews
8/9
वहीं रात में लगातार मेघ गर्जन के कारण लोगों की नींद खुल गई थी गनीमत रही कि ऐसी मूसलाधार बारिश व वज्रपात रात में हुआ अन्यथा वज्रपात की चपेट में आकर लोगों की जान भी जा सकती थी।
cg weather news
9/9
वार्ड की सड़कों में खड़ी दो-चार पहिया वाहन भी पानी में लगभग डूबे हुए दिख रहे थे। रात को हुई बारिश से लोगों को काफी नुकसान हुआ है।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Raipur Weather: देर रात हुई भारी बारिश से कई घरों में घुसा पानी, लोग होते रहे परेशान, देखें तस्वीरें…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.