scriptरायपुर : जब प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में दवाओं के लिए मचा हाहाकार तो स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक लेकर दिखाई सख्ती | Raipur: When there was an outcry for medicines in government hospitals | Patrika News

रायपुर : जब प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में दवाओं के लिए मचा हाहाकार तो स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक लेकर दिखाई सख्ती

locationरायपुरPublished: Nov 05, 2019 09:54:45 pm

स्वास्थ्य मंत्री ने मंत्रालय में दिनभर चली बैठक में सीजीएमएससी द्वारा दवा खरीदी में तेजी लाने वर्तमान प्रक्रिया की कमियों और खामियों को दूर करने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने अति आवश्यक दवाइयों की सूची में शामिल 259 दवाइयों को अस्पतालों से इंडेन्ट (मांग-पत्र) का इंतजार न कर आवश्यकतानुसार खरीदी के निर्देश दिए।

रायपुर : जब प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में दवाओं के लिए मचा हाहाकार तो स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक लेकर दिखाई सख्ती

रायपुर : जब प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में दवाओं के लिए मचा हाहाकार तो स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक लेकर दिखाई सख्ती

रायपुर. प्रदेश के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में दवाइयां कम होने की शिकायतें लगातार मिल रही हंै। यहां तक राजधानी रायपुर में भी दवाओं का टोटा बना हुआ है। जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पांच नवंबर को मंत्रालय में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कापोरेशन (सीजीएमएससी) की बैठक लेकर सभी शासकीय अस्पतालों में दवाईयों की उपलब्धता के लिए दवा खरीदी की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने दवा निमार्ता कंपनियों और आपूर्तिकतार्ओं को छत्तीसगढ़ आमंत्रित कर यहां की जरूरतों से अवगत कराने, टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने तथा उनके साथ बेहतर समन्वय के लिए चर्चा करने कहा।
ये रहे बैठक में उपस्थित
बैठक में स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह, विशेष सचिव सी.आर. प्रसन्ना, आयुक्त एवं सीजीएमएससी के प्रबंध संचालक भुवनेश यादव, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़ तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला सहित स्वास्थ्य विभाग और सीजीएमएससी के अधिकारी मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो