रायपुर का दबदबा, बिलासपुर-साजा ने हारे अपने मैच
जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट

ायपुर. जेपीएल अंडर-१५ और सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को सात मुकाबले खेले गए। पहले मैच में अजित इलेवन ने पाश्र्व इलेवन को १० रनों से हरा दिया। अजित इलेवन के 63 रन के जबाव में पाश्र्व इलेवन 53 रन ही बना सकी। दूसरे मैच में महावीर इलेवन ने संभव इलेवन को २ रन से हराने में कामयाबी हासिल की। वहीं तीसरे मैच में ऋषभ इलेवन और सन्मति इलेवन के मध्य खेला गया। जिसे ऋषभ इलेवन ने 35 रनों से यह मैच जीत लिया। सीनियर वर्ग में बिलासपुर और साजा इलेवन की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन सदर रायपुर ने अपना दबदबा कायम रखा। गॉस मेमोरियनल स्टेडियम में आयोजित इस स्पर्धा में सीनियर वर्ग में खेले गए अन्य मुकाबले के पहले मैच में तेरापंथ रायपुर ने दुर्ग को हराया, दूसरे मैच में वीसीसी रायपुर के १०५ रन के जवाब में समता रायपुर की टीम 64 रनों पर सिमट गई। छठे मैच में जेक्स इलेवन ने बिलासपुर को करारी शिकस्त दी। बिलासपुर की टीम १७२ रनों के जवाब में ६५ रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आखिरी मैच सदर रायपुर और साजा इलेवन के मध्य हुआ। सदर ने 36 रन से जीत कर साजा की चुनौती को समाप्त कर दिया। इस मैच में सागर जैन ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 19 रन बनाकर 2 विकेट भी झटके।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज