scriptरायपुर : योग आयोग द्वारा राजधानी में दूसरे नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ | Raipur: Yoga Commission inaugurated the second regular yoga practice c | Patrika News

रायपुर : योग आयोग द्वारा राजधानी में दूसरे नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ

locationरायपुरPublished: Sep 26, 2021 06:31:11 pm

Submitted by:

Shiv Singh

अब वार्ड में योग प्रशिक्षक लच्छुराम निषाद के द्वारा प्रतिदिन प्रात: 6 से 7 बजे तक नि:शुल्क योगाभ्यास सिखाया जाएगा, जिसमे सभी नागरिक भाग ले सकते है।

रायपुर : योग आयोग द्वारा राजधानी में दूसरे नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ

रायपुर : योग आयोग द्वारा राजधानी में दूसरे नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ

रायपुर. छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा रायपुर नगर निगम क्षेत्र के दूसरे नियमित नि:शुल्क योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ आज रविवार को कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड में किया गया।कार्यक्रम में योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद उमा चन्द्रहास निर्मलकर ने की।

बोरियाखुर्द के शासकीय प्राथमिक शाला भवन परिसर में आयोजित नि:शुल्क नियमित योगाभ्यास कक्षा के पहले दिन 150 से अधिक लोगो ने योगाभ्यास किया। योगाभ्यास में बच्चे, वयस्क, वृद्धजन, महिलाएं सहित सभी वर्ग के लोगो ने उत्त्साह दिखाया। इस अवसर पर आयोग के सचिव एम.एल. पांडेय, योग प्रशिक्षकगण सहित योग आयोग के कर्मचारी उपस्थित थे। बाबा रामदेव के प्रयास से केवल देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में योग की कक्षाएं लोकप्रिय हो रही हैं। लोग अपनी सुविधा के अनुसार घर, पार्क या फिर योग कक्षाओं में योग कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में योग आयोग काम कर रहा है और इससे लोगों में जागरुकता बढ़ी है और वे स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरत रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो