छत्तीसगढ़ में ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों में रायपुराइट्स सबसे आगे
2020 में 77 हजार से अधिक लोगों ने तोड़ा नियम, 3 करोड़ रुपए से अधिक जुर्माना, सबसे कम बीजापुर में 542 लोगो ने तोड़ा नियम

रायपुर. राज्य में ट्रैफिक नियमों का उल्लघन करने वालों में रायपुर के वाहन चालक सबसे आगे है। जनवरी से दिसंबर 2020 के दौरान कुल 77199 लोग नियम तोड़ते हुए पकड़े गए। इस दौरान उनसे 3 करोड़ 94 लाख 6200 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। वहीं दूसरे नंबर पर दुर्ग शहर 58542 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। साथ ही 1 करोड़ 20 लाख 53450 रुपए और सबसे कम बीजापुर 542 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 लाख 23000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
बता दें कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने रायपुर के प्रमुख चौराहों सहित आउटर में हाई रिज्यूलेशन कैमरे लगाए गए हैं। इसके जरिए वाहन वाहन चालकों को चिन्हांकित कर उन्हें चालानी नोटिस भेजा जा रहा है।
दुर्घटनाओं साथ बढ़ी मौतें
ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही मौत का आकड़ा भी बढ़ा है। राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आकड़ो के अनुसार 2020 में पूरे प्रदेश में रायपुर जिले में हुई सड़क दुघर्टना में सबसे अधिक 481 लोगों की मौत हुई। वहीं राजनांदगांव 308, बिलासपुर 297, दुर्ग 197, सरगुजा में 136 और सबसे कम नारायणपुर में 39 के साथ ही नवगठित गौरेला-पेंड्रा में 34 लोगों की मौत हुई।
करोड़ों की कमाई
यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों से ट्रैफिक पुलिस द्वारा 2020 में 3 लाख 20659 के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ 3 लाख 31600 रुपए वसूल किया गया। इसमें सबसे अधिक राशि रायपुर जिला 3 करोड़ 94 लाख 6200 रुपए, दुर्ग जिले में 1 करोड़ 20 लाख 53450 रुपए, बिलासपुर में 88 लाख 24400 रुपए, सरगुजा 43 लाख 37900 रुपए और राजनांदगांव में 32 लाख 69300 रुपए समन शुल्क वसूला किया गया है।
एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर ही सर्वाधिक दुर्घटनाएं होती है। इसे देखते हुए लगातार वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। वहीं चेतावनी देने के साथ ही कार्रवाई की जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज