scriptमूणत का सिंहदेव पर हमला, बोले- किसानों को पिछला बकाया भुगतान की उम्मीद थी, मगर राजा का वादा ही झूठा निकला | rajesh munat attacked ts Singh deo on paddy procurement | Patrika News

मूणत का सिंहदेव पर हमला, बोले- किसानों को पिछला बकाया भुगतान की उम्मीद थी, मगर राजा का वादा ही झूठा निकला

locationरायपुरPublished: Dec 01, 2020 11:24:49 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

मूणत ने मंत्री सिंहदेव को यह भी याद दिलाया है कि उन्होंने नई धान खरीदी से पहले किसानों को पुराना बकाया पूरा भुगतान नहीं होने पर इस्तीफा तक देने की बात कही थी। अब घोषणा पत्र यह आश्वासन भी झूठा ही साबित हो रहा है।

मूणत का सिंहदेव पर हमला, बोले- किसानों को पिछला बकाया भुगतान की उम्मीद थी, मगर राजा का वादा ही झूठा निकला

मूणत का सिंहदेव पर हमला, बोले- किसानों को पिछला बकाया भुगतान की उम्मीद थी, मगर राजा का वादा ही झूठा निकला

रायपुर. धान खरीदी के पहले दिन भाजपा ने सीधे पंचायत मंत्री पर हमला बोला। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि किसानों को पिछले वर्ष खरीदे गए धान मूल्य की अंतर राशि की चौथी किश्त के भुगतान की उम्मीद थी, मगर राजा का वादा ही झूठा निकला। अब बताएं कि कब तक भुगतान किया जाएगा?

जब पिछले वर्ष की ही पूरी राशि किसानों को नहीं दी गई है तो प्रदेश सरकार बताए कि चालू खरीफ सत्र का धान खरीदकर उसका भुगतान वह किस तरह और कब तक करेगी? मूणत ने सरकार को याद दिलाया कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के मुताबिक किसानों को ३ दिनों के भीतर पूरा भुगतान करना होगा।

मूणत ने मंत्री सिंहदेव को यह भी याद दिलाया है कि उन्होंने नई धान खरीदी से पहले किसानों को पुराना बकाया पूरा भुगतान नहीं होने पर इस्तीफा तक देने की बात कही थी। अब घोषणा पत्र यह आश्वासन भी झूठा ही साबित हो रहा है। सरकार को यह बताना चाहिए कि जनघोषणा पत्र में किए वादे के अनुरूप २ वर्ष के बकाया बोनस का 14 हजार करोड़ का भुगतान कब करेगी?

उधर, मूणत ने कहा कि धान खरीदी शुरू हो गई है लेकिन खरीदी केंद्रों में कोई पुख्ता इंतजाम तक नहीं हैं। किसानों को जब टोकन देने की बात तय हुई थी तो सरकार बताए कि ऐन सॉफ्टवेयर, इंतजाम और तंत्र क्यों दम तोड़ गया? यह किसानों के साथ अन्याय है और भाजपा किसानों के साथ कोई अन्याय नहीं होने देगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो