राजिम में हादसा... टायर फटने से पुल से 30 फीट नीचे गिरा ट्रक, ड्राइवर का हुआ ये हाल
रायपुरPublished: Aug 27, 2023 05:45:06 pm
Rajim road accident : अनियंत्रित होकर ट्रक पुल से 30 फीट नीचे गिर गया। ट्रक में चलाऊ चट्टे भरे थे..
नवापारा-राजिम। CG Road Accident : समीपस्थ ग्राम नवागांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक टायर फटने से भीषण हादसे का शिकार हो गया। अनियंत्रित होकर ट्रक पुल से 30 फीट नीचे गिर गया। ट्रक में चलाऊ चट्टे भरे थे।