scriptएक अनार और 25 दावेदार, रमन सिंह बोले- अमित शाह करेंगे फैसला | rajyasabha election : 25 leaders in race | Patrika News

एक अनार और 25 दावेदार, रमन सिंह बोले- अमित शाह करेंगे फैसला

locationरायपुरPublished: Mar 05, 2018 01:21:28 am

Submitted by:

Anupam Rajvaidya

छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी समेत 25 नेता हैं राज्यसभा की रिक्त हुई एक सीट के लिए दौड़ में।

cg news
रायपुर . राज्यसभा में छत्तीसगढ़ से डॉ. भूषणलाल जांगड़े की खाली हो रही सीट के लिए भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय , प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक समेत 25 दावेदार दौड़ में हैं। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रविवार रात हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में आए 25 नामों को विचार के लिए दिल्ली भेजने का फैसला किया गया। बैठक के बाद संवाददाताओं से चर्चा में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदनों पर विचार करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेजने का फैसला हुआ। उम्मीदवार के नाम पर अंतिम फैसला उन्हीं को करना है।
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार साय, रायपुर सांसद रमेश बैस, मोर्चा प्रकोष्ठ प्रभारी रामप्रताप सिंह, गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, मंत्री पुन्नूलाल मोहले, पूर्व मंत्री मेघाराम साहू, महामंत्री डॉ. सुभाऊ कश्यप व महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष पूजा विधानी शामिल हुईं।

इनकी भी मजबूत दावेदारी
राज्य सहकारी अंत्यावसायी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष निर्मल सिन्हा, मोर्चा प्रकोष्ठ प्रभारी रामप्रताप सिंह, हेमचंद्र यादव, जे.आर. सोनी, अशोक शर्मा, मेघाराम साहू, शोभाराम बंजारे, मंगला जोशी, चोवाराम खांडेकर, गुहाराम अजगल्ले, रामजी भारती, विनोद खांडेकर।

एससी वर्ग की संभावना ज्यादा
बताया जा रहा है कि राज्यसभा की खाली हो रही सीट पर अनुसूचित जाति वर्ग की उम्मीदवारी की संभावना ज्यादा है। मतों के लिहाज से छत्तीसगढ़ की पांच सीटों में से तीन भाजपा के खाते में हैं। एक पर अजजा वर्ग के रामविचार नेताम हैं, दूसरे पर सामान्य वर्ग से रणविजय सिंह जूदेव राज्यसभा में हैं। राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय को एक बार महाराष्ट्र से राज्यसभा जाने का प्रस्ताव दिया जा चुका है। उन्होंने उसे मना कर दिया था। वहीं, धरमलाल कौशिक भी विधानसभा चुनाव की तैयारियोंं में लगे हुए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो