script

इस मुहूर्त पर यदि भाई को राखी बांधी गई तो सब कुछ हो जाएगा ख़त्म

locationरायपुरPublished: Aug 14, 2019 01:14:27 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

सही मुहूर्त पर यदि राखी नहीं बांधी जाये तो इसका परिणाम भुगतना पड़ सकता है।

रायपुर. Raksha Bandhan 2019 इस 15 अगस्त को पूरा देश रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने जा रहा है।जिसमें बहन अपने भाई को राखी बाधेगी और भाई जीवन भर उसकी रक्षा करने का उपहार देगा। लेकिन इस वर्ष राखी का यह पावन पर्व कई मायनों में विशेष है।क्योंकि देश 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के रूप में मनाता है।इसी दिन राखी भी है,जो इस दिन को अनोखा बना देती है। बतादें की वर्ष 2000 के बाद पहली बार 19 वर्षों में यह संयोग बनने जा रहा है।
जेल से निकलते ही प्रबंधक बना शराब तस्कर मंत्री लखमा बोले नेता भी तो जाते है जेल

राखी बांधने का सबसे शुभ काल

लेकिन रक्षाबंधन में यदि शुभ मुहूर्त पर राखी न बांधी जाये तो इसका विपरीत परिणाम भी हो सकता हैं।राखी बांधने का सही समय हमेशा प्रदोष काल को माना जाता हैं,और भद्र काल में राखी बांधना वर्जित किया जाता है।पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन पर यदि बहन-भाई को प्रदोष काल में राखी बांधती है। तो इसका अशुभ परिणम मिलत है।
राखी से पहले छत्तीसगढ़ में बारिश का रेड अलर्ट जारी, जानिए कहां घर से निकलना पड़ सकता है भारी

क्यों हुआ था रावण का सर्वनाश

पौराणिक कथाओं के अनुसार लंकेश रावण की बहन सूर्पनखा ने भी रावण को भद्र काल में ही राखी बांधी थी।जिसके बाद रावण का सब कुछ ख़त्म हो गया।
इस रक्षाबंधन दीजिये यह गिफ़्ट और पुलिस करेगी आपका सम्मान

राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन की तिथि (Raksha Bandhan Date Time)
रक्षाबंधन सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस बार रक्षाबंधन का त्‍योहार गुरुवार को है इसलिए इसका महत्‍व और ज्‍यादा बढ़ गया है। इस दिन भद्र काल नहीं है और न ही किसी तरह का कोई ग्रहण है. यही वजह है कि इस बार रक्षाबंधन शुभ संयोग वाला और सौभाग्‍यशाली है।
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 14 अगस्‍त 2019 को रात 9 बजकर 15 मिनट से
पूर्णिमा तिथि समाप्‍त: 15 अगस्‍त 2019 को रात 11 बजकर 29 मिनट तक
राखी बांधने का समय: 15 अगस्‍त 2019 को सुबह 10 बजकर 22 मिनट से रात 08 बजकर 08 मिनट तक
कुल अवधि: 09 घंटे 46 मिनट
अपराह्न मुहूर्त: 15 अगस्‍त 2019 को दोपहर 01 बजकर 06 मिनट से दोपहर 03 बजकर 20 मिनट तक
कुल अवधि: 02 घंटे 14 मिनट
प्रदोष काल में राखी बांधने का मुहूर्त: 15 अगस्‍त 2019 को शाम 05 बजकर 35 मिनट से रात 08 बजकर 08 मिनट तक Raksha Bandhan 2019

ट्रेंडिंग वीडियो