scriptरक्षाबंधन में मिली छूट: आज दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी मिठाई-राखी दुकानें | Rakshabandhan: Sweets-rakhi shops to be opened by 12 noon Lockdown | Patrika News

रक्षाबंधन में मिली छूट: आज दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी मिठाई-राखी दुकानें

locationरायपुरPublished: Aug 03, 2020 08:00:41 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

रक्षाबंधन त्योहार पर रायपुर में जिला प्रशासन ने लॉकडाउन अवधि में सुबह 6 से 12 बजे तक मिठाई व राखियों की दुकानें खोलने की सशर्त अनुमति दी है।

रक्षाबंधन में मिली छूट: आज दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी मिठाई-राखी दुकानें

रक्षाबंधन में मिली छूट: आज दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी मिठाई-राखी दुकानें

रायपुर. रक्षाबंधन त्योहार पर रायपुर में जिला प्रशासन ने लॉकडाउन अवधि में सुबह 6 से 12 बजे तक मिठाई व राखियों की दुकानें खोलने की सशर्त अनुमति दी है। किराना, नमकीन, रेडिमेड गारमेंट्स, साड़ी शोरूम सहित अन्य सभी शोरूम व दुकानें बंद रहेंगी। अगर किसी ने दुकान खोली तो दुकान को सील कर दिया जाएगा। साथ ही कारोबारी से जुर्माना वसूला जाएगा।

दूध, सब्जी, फल की दुकानें तय समय में खोलने की अनुमति होगी। सभी बाजार बंद रहेंगे। लोग घरों में ही रहें। सोमवार को राखी व मिठाई की दुकानें खोलने की छूट होगी। डॉ. एस. भारतीदासन, के कलेक्टर, रायपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो