रायपुर

राम मंदिर और नगर निगम के झगड़ो की बीच उलझी 100 मीटर की जमींन, मुआवजे की मांग पर अड़ी समिति

नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों के अनुसार श्रीराम मंदिर के सामने की जमीन शासन की है। यह शासन के रेकॉर्ड में दर्ज है

रायपुरJul 17, 2018 / 11:34 am

Deepak Sahu

राम मंदिर और नगर निगम के झगड़ो की बीच उलझी 100 मीटर की जमींन, मुआवजे की मांग पर अड़ी समिति

रायपुर . वीआइपी रोड के चौड़ीकरण में श्रीराम मंदिर के पास बाधा आ गई है। यह बाधा पिछले कुछ महीने से आई है। इस कारण से श्रीराम मंदिर के सामने रोड का निर्माण नहीं हो पा रहा है।

दरअसल, श्रीराम मंदिर के सामने की जहां रोड बनना है, फिलहाल शासन की जमीन है। यह सरकारी रेकॉर्ड में दर्ज है। अब जब चूंकि नगरीय प्रशासन विभाग के यांत्रिकी प्रकोष्ठ द्वारा रोड का निर्माण शुरू किया, तो जमीन दूधाधारी मठ समिति ने अपनी जमीन बताकर निर्माण रुकवा दिया है। साथ ही जितनी जमीन पर रोड बनना है, उसका मुआवजा मांग रही है। हालांकि अभी मुआवजे की राशि कितनी मांग रही है ,समिति यह शासन के समक्ष नहीं रखी है।

Hindi News / Raipur / राम मंदिर और नगर निगम के झगड़ो की बीच उलझी 100 मीटर की जमींन, मुआवजे की मांग पर अड़ी समिति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.