scriptSolicitor General Resign Case: रमन सिंह का CM भूपेश को नसीहत, कहा – देश का संविधान सर्वोपरि, उसका पालन करें | Raman Singh tweets to Chhattisgarh CM on Solicitor general resign case | Patrika News
रायपुर

Solicitor General Resign Case: रमन सिंह का CM भूपेश को नसीहत, कहा – देश का संविधान सर्वोपरि, उसका पालन करें

महाधिवक्ता इस्तीफे मामले (Solicitor general resign case) में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) ने एक बार फिर ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को नसीहत दी कि उन्हें संविधान का ध्यान रखकर काम करना चाहिए।

रायपुरJun 03, 2019 / 01:33 pm

Ashish Gupta

lok sabha election 2019

ED filed money laundering case in CSC scam

रायपुर. छत्तीसगढ़ में महाधिवक्ता (Solicitor general) पद से कनक तिवारी (Kanak Tiwari) को हटाए जाने और नई नियुक्ति को लेकर राजनीति तेज हो गई है। महाधिवक्ता इस्तीफे मामले में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) ने एक बार फिर ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (bhupesh baghel) को नसीहत दी कि उन्हें संविधान का ध्यान रखकर काम करना चाहिए।
उन्होंने ट्वीट कर कहा- भूपेश बघेल राजनैतिक पद की समय सीमा होती है परन्तु देश का संविधान सर्वोपरि है। आपके शासनकाल में राज्य के महाधिवक्ता को अपने पद पर कर्तव्य निर्वहन करने के लिए राज्यपाल की शरण लेनी पड़ रही है। आपने जनादेश प्राप्ति के बाद जिस संविधान के अंतर्गत शपथ ली थी उसका पालन करें।
https://twitter.com/bhupeshbaghel?ref_src=twsrc%5Etfw
इससे पहले 1 जून को रमन सिंह ने महाधिवक्ता इस्तीफा मामले (Solicitor general resign case) पर चिंता जताई थी। उन्होंने ट्रवीट कर कहा – प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। महाधिवक्ता कनक तिवारी व राजभवन ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बताएं कि उन्होंने किस प्रकार महाधिवक्ता का इस्तीफा स्वीकृत किया है?
बतादें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के महाधिवक्ता कनक तिवारी को हटा कर नए महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की नियुक्ति कर दी है। राज्य शासन की इस कार्रवाई के बाद विवाद भी शुरू हो गया है।

Home / Raipur / Solicitor General Resign Case: रमन सिंह का CM भूपेश को नसीहत, कहा – देश का संविधान सर्वोपरि, उसका पालन करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो