रणजी क्रिकेट ट्रॉफी: छत्तीसगढ़ के संभावित खिलाड़ी चयनित, सलेक्शन मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ व शशांक चंद्राकर शामिल
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (सीएससीएस) ने बीसीसीआई (रणजी ट्रॉफी और टी-20 टूर्नामेंट) के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों के लिए मंगलवार को प्रदेश की संभावित टीम घोषित कर दी। सीएससीएस ने खिलाडिय़ों का चयन चार दिवसीय सलेक्शन टूर्नामेंट के बाद किया गया है।

सलेक्शन मैचों के बाद सीएससीएस ने घोषित किए नाम
रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (सीएससीएस) ने बीसीसीआई (रणजी ट्रॉफी और टी-20 टूर्नामेंट) के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों के लिए मंगलवार को प्रदेश की संभावित टीम घोषित कर दी। सीएससीएस ने खिलाडिय़ों का चयन चार दिवसीय सलेक्शन टूर्नामेंट के बाद किया गया है। सलेक्शन मैचों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ऋषभ तिवारी, शशांक चंद्राकर जैसे खिलाडिय़ों को संभावित टीम में जगह दी गई है। चयनित खिलाडिय़ों का रायपुर जिला क्रिकेट संघ के मैदान में 24 नवंबर से अभ्यास शिविर प्रारंभ हो गया है। अभ्यास शिविर के बाद फाइनल टीम की घोषणा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कोरोनाकाल के बीच अगले माह दिसंबर से बीसीसीआई की ओर से घरेलू क्रिकेट सीरीज शुरू करने की घोषणा की जा सकती है। इसके मद्देनजर सीएससीएस ने तैयारी शुरू कर दी है।
चयनित संभावित खिलाडिय़ों की सूची
शशांक चन्द्राकर, सानिध्य हुरकत, हरप्रीत सिंह भाटिया, अजय मंडल, जी. सत्यविकाश शर्मा, गगनदीप सिंह, एम. बिन्नी सेमुअल, एम. रवि किरण, सौरभ खरवार, मो. शहनवाज हुसैन, स्नेहिल चढढ, जीवनजोत सिंह, साहिल गुप्ता, अमनदीप खरे, विशाल सिंह कुशवाहा, मो. शहबाज हुसैन, शुभम अग्रवाल, वी. नीतिश राव, सौरभ मजुमदार, आनंद राव, सिद्धार्थ अग्रवाल, पंकज राव, आशीष पांडे, ऋषभ तिवारी, शशांक सिंह, संजीत देसाई, सुमित रुईकर, प्रतीक यादव, विवेक बोरकर, शुभम सिंह, वीरप्रताप सिंह, रवि सिंह, परिवेशधर।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज