रायपुर

पूर्व DME के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज, नौकरी लगाने के नाम पर किया दुष्कर्म

– आरोपी ने अपने रायपुर वाले घर में किया दुष्कर्म। – दो माह बाद पीड़िता ने दर्ज कराया बयान।

रायपुरAug 28, 2020 / 02:17 pm

CG Desk

rape in up

रायपुर . नौकरी लगवाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पूर्व डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन और डीकेएस के अधीक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पीड़ित युवती ने सोमवार को महिला थाना में अपना बयान दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने पूर्व डीएमई के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
बता दें कि युवती ने करीब दो माह पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित में शिकायत की थी। इतने दिनों तक युवती अपना बयान दर्ज कराने थाने नहीं आ रही थी। पूर्व डीएमई के हटने के बाद युवती ने थाने में अपना बयान दर्ज कराया। इसके बाद महिला थाने में पूर्व डीएमई के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि वर्ष 2017 में रायगढ़ में पूर्व डीएमई से एक भर्ती परीक्षा के दौरान मुलाकात हुई थी। उस दौरान उन्होंने नौकरी लगवा देने का आश्वासन दिया था। इसके बाद युवती वर्ष 2018 में रायपुर पहुंची। इस दौरान पूर्व डीएमई उन्हें अपने घर ले गए और उनसे बलात्कार किया था। इसकी शिकायत किसी और से न करने की धमकी भी दी थी। युवती रायपुर के एक अस्पताल में कर्मचारी है।
पीड़िता ने थाने में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराया। इसके बाद आरोपी पूर्व डीएमई के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है।
– मंजूलता राठौर, टीआई, महिला थाना, रायपुर

यह भी पढ़ें

महिला पंचायत सचिव की हत्या के मामले में उलझी पुलिस, पहले थे 2, अब एक दर्जन से अधिक संदेही

यह भी पढ़ें

डेडिकेटेड पार्सल सेवा को बेहतर बनाने महाप्रबंधक ने की वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा उद्यमियों से बात

यह भी पढ़ें

सुविधा अनुसार अपनी पोस्टिंग कराने वाले शिक्षकों की मूल स्थान में होगी वापसी, बैठक में हुआ निर्णय

यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ के किसानों की जमीन पर अडानी का अवैध कब्जा, प्रशासन ने माना

यह भी पढ़ें

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा 15 सितंबर से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.