scriptलॉकडाउन की अवहेलना पर कार्रवाई : मस्जिद में छिपे 16 जमाती को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, मामला दर्ज | Ratanpur police arrested 16 Jamati hiding in mosque, fir registered | Patrika News
रायपुर

लॉकडाउन की अवहेलना पर कार्रवाई : मस्जिद में छिपे 16 जमाती को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, मामला दर्ज

पुलिस ने सभी जमातियों को होम क्वारन्टाइन किया है। इसके अलावा अब इनका टेस्ट भी कराया जाएगा।

रायपुरApr 10, 2020 / 10:06 pm

bhemendra yadav

लॉकडाउन की अवहेलना पर कार्रवाई : मस्जिद में छिपे 16 जमाती को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, मामला दर्ज

लॉकडाउन की अवहेलना पर कार्रवाई : मस्जिद में छिपे 16 जमाती को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, मामला दर्ज

बिलासपुर। लॉकडाउन की अवहेलना पर बिलासपुर जिले के रतनपुर पुलिस ने दरगाह में एकत्रित हुए 16 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। दरअसल, कटघोरा में कोरोना वायरस के 7 नए केस मिलने और उन सभी के तब्लीगी जमात से जुड़े होने के खबर के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस उन सभी जमातियों को ढूंढने में लग गई है जो छिपे हुए हैं।
पुलिस ने रतनपुर के एक मस्जिद से 16 जमातियों को दबिश देकर बाहर निकाला है। पुलिस ने सभी जमातियों पर महामारी एक्ट और आदेश की अवमानना के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही उन्हें होम क्वारन्टाइन किया गया है। इसके अलावा अब इनका टेस्ट भी कराया जाएगा। बिलासपुर से कुछ दूर स्थित रतनपुर के बारे में पुलिस को सूचना मिली कि जूना शहर स्थित मस्जिद में पुलिस को जानकारी के बिना 16 जमाती रुके हुए हैं। पुलिस ने बिना देर किए गुरुवार की देर रात ही वहां दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया और उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया।
गुरुवार की शाम हाईकोर्ट में भी एक प्रकरण के सुनवाई के दौरान जमातियों के छुपे होने का मुद्दा उठा था। लिहाजा बिलासपुर सहित प्रदेशभर में इनकी खोजबीन तेज हो गई है। रतनपुर के मस्जिद में शहडोल सहित अन्य जगहों के 16 जमाती मिले हैं। पुलिस और प्रशासन ने इनके सर्चिंग की प्रक्रिया और तेज कर दी है।

Home / Raipur / लॉकडाउन की अवहेलना पर कार्रवाई : मस्जिद में छिपे 16 जमाती को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, मामला दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो