scriptबड़ा खुलासा: राशनकार्डधारियों ने सरकार को लगाया चूना, गलत जानकारी देकर ले रहे खाद्यान्न | Ration card holder taking food grains by giving wrong information | Patrika News

बड़ा खुलासा: राशनकार्डधारियों ने सरकार को लगाया चूना, गलत जानकारी देकर ले रहे खाद्यान्न

locationरायपुरPublished: Sep 27, 2020 08:32:29 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

राशन कार्डों (Ration Card) के सत्यापन में बड़ा खुलासा हुआ है। खाद्य विभाग (CG Food Department) से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 22 जून से अब तक किए गए राशन कार्डो के सत्यापन में अब तक 11 लाख 05 हजार 154 राशनकार्ड में दर्ज आधार नंबर गलत मिले हैं।

Ration card holder taking food grains by giving wrong information

बड़ा खुलासा: 11 लाख से अधिक राशनकार्डधारियों ने सरकार को लगाया चूना, गलत जानकारी देकर ले रहे खाद्यान्न

रायपुर. राशन कार्डों के सत्यापन में बड़ा खुलासा हुआ है। खाद्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 22 जून से अब तक किए गए राशन कार्डो के सत्यापन में अब तक 11 लाख 05 हजार 154 राशनकार्ड में दर्ज आधार नंबर गलत मिले हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि गलत जानकारी देने वाले लोग पूरे दो साल से सरकार को चूना लगा रहे हैं। आधार कार्ड के क्यूआर कोड का स्कैन पर बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है।
इस मामले में खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए फर्जी तरीके से बनाए गए आधार कार्ड वाले हजार राशन हितग्राहियों के नाम काटने की तैयारी की जा रही हैं। सभी कार्डधारियों से सही आधार नंबर मांगा गया है। प्रदेश में उचित मूल्य की दुकानों में प्रत्येक राशन हितग्राही के आधार नम्बर कलेक्शन के लिए टेबलेट से आधार कार्ड का क्यूआर कोड स्कैन कर विभागीय साफ्टवेयर में अपलोड किया जा रहा है।
प्रदेश में जारी राशन कार्डों के सदस्यो में 2 करोड़ 45 लाख 29 हजार 813 ने आधार नंबर दर्ज कराए हैं। इसी तरह 2 लाख 53 हजार 719 लोगों ने अब तक किसी तरह का आधार नंबंर दिया ही नहीं। अहम बात यह है कि सभी आधार कार्ड किसी न किसी मोबाइल नंबर से लिंक होते हैं इस तरह दर्ज किया गया मोबाइल नंबर भी गलत मिला है।

इसलिए देर रहे गलत आधार नंबर
बातदें कि आधारकार्ड से पेन कार्ड लिंक कराया जा रहा है। जिससे आधारकार्ड के माध्यम से आय और संपत्ती की जानकारी सरकार तक पहुंच जाएगी। इससे जिन लोगों ने गलत तरीके से बीपीएल कार्ड बना लिया है उन सब की पोल खुलना तय है। इसलिए कार्डधारी गलत आधार नंबर दे रहे हैं।

दूसरे हितग्राही के नाम पर एंट्री
वर्तमान में शत-प्रतिशत व त्रुटिरहित आधार नंबर कलेक्शन के लिए प्रत्येक हितग्राही के आधार कार्ड के क्यूआर कोड को स्कैन किया जा रहा है। जहां कई गड़बडिय़ां सामने आ रही है। राशन दुकानों में हितग्रहियों के आधार कार्ड का क्यूआर कोड स्कैन करने पर कई हितग्राहियों के आधार नंबर दूसरे हितग्राही के नाम पर एंट्री पाया गया है।

98 प्रतिशत हितग्राहियों के क्यूआर कोड स्कैन
टेबलेट में स्कैन कर विभागीय साफ्टवेयर में अपलोड करने पर पकड़े जा रहे हैं। जिले में कुल 132 राशन दुकान संचालित है। इन राशन दुकानों से 66 लाख 76 हजार 932 कार्डधारी परिवारों के 2 करोड़ 47 लाख 83 हजार 532 सदस्यों के लिए राशन का आवंटन होता है। अब तक प्रदेश के करीब 98.98 प्रतिशत हितग्राहियों के आधार कार्ड का क्यूआर कोड स्कैन हो पाया है।

आधार नंबर दर्ज करना अनिवार्य
बतादें कि केंद्र सरकार की योजना के मुताबिक एक देश का एक ही राशन कार्ड योजना के तहत आधार नंबर दर्ज किया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। आधार कार्ड नहीं बनवाने वाले हितग्राहियों से शीघ्र आधार कार्ड बनवाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में आधार कार्ड का क्यूआर कोड स्कैन नहीं कराए हितग्राही का राशन आबंटन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।

जिला – कुल राशनकार्ड- सदस्य- गलत आधार
बस्तर 195955 – 755873 – 113627
कांकेर 175904 – 714121-92396
बिलासपुर 443819 – 1578646 – 87663
रायगढ़ 413183 – 1415980 – 77455
रायपुर 502086 – 1882805 – 8306
बलरामपुर 187176 – 720344 – 79229
कुल 6676932 – 24783532 – 1105154
पूरे आंकड़े विभागीय वेबसाइट से प्राप्त

ट्रेंडिंग वीडियो