scriptछत्तीसगढ़ में कुछ समय के लिए रूक सकता है नए कार्डों पर राशन का वितरण, ये है बड़ी वजह | Ration distribution will stop in Chhattisgarh due to Nagar nigam polls | Patrika News

छत्तीसगढ़ में कुछ समय के लिए रूक सकता है नए कार्डों पर राशन का वितरण, ये है बड़ी वजह

locationरायपुरPublished: Sep 09, 2019 10:51:28 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने के दौरान नए राशनकार्डधारियों को राशन वितरण होगा या नहीं इस पर संशय बना हुआ है।

छत्तीसगढ़ में कुछ समय के लिए रूक सकता है नए कार्डों पर राशन का वितरण, ये है बड़ी वजह

छत्तीसगढ़ में कुछ समय के लिए रूक सकता है नए कार्डों पर राशन का वितरण, ये है बड़ी वजह

रायपुर. प्रदेश में नए राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है। नवम्बर में नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने की संभावना है। उस दौरान नए राशनकार्डधारियों को राशन वितरण होगा या नहीं इस पर संशय बना हुआ है। राज्य निर्वाचन आयोग के कमिश्नर ठाकुर राम सिंह ने बताया अभी आचार संहिता लागू नहीं हुई है। इसलिए कोई निर्देश नहीं दिया जा सकता।

हालांकि विभागीय सूत्रों का कहना है कि आदर्श आचार संहिता के दौरान मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री के फोटो छपे हुए राशनकार्ड से राशन का वितरण करना आचार संहिता का उल्लंघन होगा। इसी तरह पिछली बार उत्तर प्रदेश की विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के फोटो छपे हुए राशनकार्डों से खाद्यान्न के वितरण पर निर्वाचन आयोग ने रोक लगा दी थी।

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि आचार संहिता अभी नहीं लगी है। इसलिए किसी भी तरह की आपत्ति दर्ज नहीं कराई जा सकती है। जब आचार संहिता लगेगी, तब इस पर विचार किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो