7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा घोटाला : PDS दुकानों से राशन गायब, दुकान संचालकों पर दर्ज होगा केस

CG PDS Scame : बड़ी मात्रा में स्टॉक में अंतर सामने आया है। प्रदेश के सभी उचित मूल्य दुकानों में सितंबर तक के बचत स्टॉक का भौतिक सत्यापन कराया गया है..

2 min read
Google source verification
pds_news.jpg

PDS दुकानों से राशन गायब

रायपुर। प्रदेश के राशन दुकानों (CG PDS Scame) से सिर्फ चावल ही नहीं शक्कर, नमक, चना और गुड़ का भी गोलमाल हुआ है। 13 दिसंबर को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के संचालक ने जिलों में कराए गए सत्यापन और विभागीय डेटाबेस के स्टॉक का अंतर जारी किया है, जिसमें बड़ी मात्रा में स्टॉक में अंतर सामने आया है। प्रदेश के सभी उचित मूल्य दुकानों में सितंबर तक के बचत स्टॉक का भौतिक सत्यापन कराया गया है।

इस मामले में ऐसी उचित मूल्य दुकानें जिनके विभागीय वेबसाइट में दिखने वाला बचत स्टॉक में फर्जी तरीके से संशोधन किया गया है। उनकी विस्तृत जांच कराने के निर्देश कलेक्टर को दिए गए हैं। दुकान संचालक द्वारा राशन सामग्री के दुरुपयोग पाए जाने पर उनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रक आदेश 2016 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज कराने को कहा गया है।

साथ ही गलत आधार पर विभागीय डेटाबेस में संशोधन किए जाने के कारण संबंधित खाद्य निरीक्षक/सहायक खाद्य अधिकारी पर भी कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए 14 जनवरी 2023 तक का समय मुख्यालय द्वारा दिया गया है।


दुकान छोड़ने वालों पर भी होगी कार्रवाई

कुछ राशन दुकानों में तकनीकी कारणों, डेटा अपलोड की समस्या की वजह पर कार्रवाई की गई है। इसके बाद नए संचालकों को दुकान आवंटित की गई है। उनके पूर्व दुकान संचालक द्वारा स्टॉक हस्तांतरित न करने की वजह से विभागीय डेटाबेस में बचत स्टॉक में संशोधन किया गया है तो इसका जांच प्रतिवेदन मुख्यालय में भेजने को कहा गया है। निर्देशित किया गया है कि पुराने दुकान संचालक पर भी कार्रवाई की प्रक्रिया की जाए।

68930 चावल

3359 शक्कर

5063 नमक


बचत स्टॉक की मात्रा में बड़ा अंतर

सितंबर की स्थिति में राज्य में संचालित 13,391 उचित मूल्य दुकानों में से 18 उचित मूल्य दुकानों को छोड़कर शेष सभी उचित मूल्य दुकानों में चावल के स्टॉक की जांच कराई जा चुकी है। विभागीय डेटाबेस में सितंबर की बचत मात्रा खाद्य निरीक्षक मॉड्यूल से जिले द्वारा दर्ज की गई बचत स्टॉक की मात्रा में बड़ा अंतर देखने को मिला है। जांच में पाया गया कि प्रदेश के 33 जिलों की 13373 राशन दुकानों में 68930 मीट्रिक टन चावल, 13284 दुकानों में 3359 मीट्रिक टन शक्कर, 13271 दुकानों में 5063 मीट्रिक टन नमक कम पाया गया। इसके अलावा 29 जिलों के 7979 राशन दुकानों में 3210 मीट्रिक टन चना, 7 जिलों के 1969 राशन दुकानों में 506.25 मीट्रिक टन गुड़ कम मिला है।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के संचालक जनक पाठक ने बताया कि सभी जिलों के कलेक्टर को पत्र जारी कर स्टॉक कम वाली दुकानों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा गया है। इसके लिए 14 जनवरी का समय निर्धांरित किया गया है।