समूह के अध्यक्ष बीरोबाई, सचिव सोनबती नाग, सेल्समेन सोहद्रा दुग्गा ने बताया कि राशन भंडारण और वितरण के लिए भवन नहीं है। उपस्वास्थ्य केंद्र दुर्गूकोंदल के भवन में उधारी में राशन भंडारण कर वितरण कर रहे हैं। इन्होंने कहा कि बारिश में स्वास्थ्य केंद्र का छत टपक रही है। जिससे 10 बोरा से अधिक चावल भींग गया है। हमें नुकसान हुआ है। इन्होंने कहा कि सरकार सभी पंचायतों में खाद्यान्न गोदाम की स्वीकृति देकर निर्माण करवा रही है।
लेकिन ब्लाक मुख्यालय दुर्गूकोंदल में खुद के खाद्यान्न गोदाम नहीं है। उपस्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवन में खाद्यान्न भंडारण कर वितरण कर रहे हैं, जो बारिश में चावल, शक्कर वह अन्य सामाग्री भींग रहा है। हमने पाल ढ़ककर बचाने का प्रयास किया, फिर भी चावल के बोरे भींग गए। शासन से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द भवन निर्माण कराया जाए। सरपंच दुर्गूकोंदल पार्वती सोरी ने बताया कि ग्राम पंचायत से खाद्यान्न गोदाम के लिए प्रस्ताव बनाकर कई बार भेजे है लेकिन स्वीकृति नहीं मिली है।
शासन से जल्द से जल्द भवन निर्माण कराने की मांग की है। सरपंच दुर्गूकोंदल पार्वती सोरी ने बताया ग्राम पंचायत से खाद्यान्न गोदाम के लिए प्रस्ताव बनाकर कई बार भेजे हैं, लेकिन स्वीकृति नहीं मिली है।