रायपुर में ऑटो की सवारी करने से पहले पढ़ लें ये खबर, इस शख्स के साथ हो गया ये कांड
रायपुरPublished: Dec 04, 2022 02:25:37 pm
Raipur crime news : ऐसे ही एक सवारी ऑटो वाले की गुंडागर्दी का शिकार बुजुर्ग दंपती हो गए।


रायपुर में ऑटो की सवारी करने से पहले पढ़ लें ये खबर
राजधानी रायपुर (Raipur crime news ) में अब ऑटो चालाकों की गुंडागर्दी सामने आई है। सामने आए ताजा मामले के बाद अब हर शख्स को संभलकर ऑटो की सवारी करनी होगी। शहर में रात अगर सवारी ऑटो की जरूरत हो गई, तो संभल के चलना होगा। कई ऑटो वाले नशे में धुत रहते हैं या फिर गुंडागर्दी करते हैं। ऐसे ही एक सवारी ऑटो वाले की गुंडागर्दी का शिकार बुजुर्ग दंपती हो गए।