scriptरियल एस्टेट प्रोजेक्ट को सिंगल विंडो सिस्टम में अब 90 दिनों के भीतर मिलेगी अनुमति | Real estate project allowed in single window system now within 90 day | Patrika News

रियल एस्टेट प्रोजेक्ट को सिंगल विंडो सिस्टम में अब 90 दिनों के भीतर मिलेगी अनुमति

locationरायपुरPublished: Feb 16, 2020 06:07:09 pm

Submitted by:

Devendra sahu

आवास एवं पर्यावरण विभाग ने तैयार किया मसौदा

रियल एस्टेट प्रोजेक्ट को सिंगल विंडो सिस्टम में अब 90 दिनों के भीतर मिलेगी अनुमति

रियल एस्टेट प्रोजेक्ट को सिंगल विंडो सिस्टम में अब 90 दिनों के भीतर मिलेगी अनुमति

रायपुर. रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में सिंगल विंडो सिस्टम की मांग इस बार पूरी होने की उम्मीद है। आवास एवं पर्यावरण विभाग के मुताबिक सिंगल विंडो सिस्टम का खाका तैयार कर लिया गया है। राज्य सरकार से मिले दिशा-निर्देशों के बाद रियल एस्टेट प्रोजेक्ट के लिए यह प्रभावी कदम होगा। इस योजना में समय-सीमा के भीतर अलग-अलग विभागों में फाइल आगे बढ़ेगी। ग्राम एवं नगर निवेश, नगर-निगम, पर्यावरण विभाग, जिला प्रशासन व अन्य विभागों में हर काम के लिए एक निश्चित समय-सीमा निर्धारित की जा रही है।रियल एस्टेट डवलपर्स का कहना है कि वर्तमान में अलग-अलग विभागों में फाइल लंबे समय पर रखी रहती है, जिसकी वजह से रियल एस्टेट प्रोजेक्ट समय पर शुरू नहीं हो पाता है। इसका विपरीत प्रभाव प्रोजेक्ट की लागत पर पड़ता है। समय पर प्रोजेक्ट शुरू नहीं होने की वजह से जमीनों और मकानों की कीमतों में भी इजाफा हो रहा है। छत्तीसगढ़ के रियल एस्टेट डवलपर्स ने सिंगल विंडो सिस्टम को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए मांग रखी थी। राज्य सरकार ने भी विभागों को विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा था, जिसके बाद इसकी तैयारी पूर कर ली गई है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए न्यूनतम 90 दिन और अधिकतम 130 दिन के समय-सीमा के भीतर अनुमति मिलेगी। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो