रायपुर

छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश से रेकॉर्ड बिजली उत्पादन

-पिछले साल की तुलना में 160 मिलियन यूनिट अधिक बनी बिजली- जनरेशन कपंनी के जल विद्युत गृहों में 345.42 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन

रायपुरOct 23, 2020 / 11:52 pm

Ashish Gupta

रायपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी की जल विद्युत गृहों ने अपने पिछले 12 सालों के सारे रेकॉर्ड ध्वस्त करते हुए नया रेकॉर्ड दर्ज कर दिया है। चालू सत्र के माह अक्टूबर के प्रथम पखवाड़े में जनरेशन कंपनी की कुल 4 जल विद्युत परियोजनाओं द्वारा अब तक 345.42 मिलियन यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन किया जा चुका है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में 180.04 मिलियन यूनिट बिजली का ही उत्पादन हुआ था। इसके लिए अधिकारी अच्छी बारिश को कारण मान रहे हैं। गौरतलब है कि राज्य में 23 अक्टूबर तक 1291 मिमी से अधिक औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

राहत की खबर: बीते 21 दिनों में हर दिन कमजोर पड़ता गया कोरोना वायरस

जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एनके बिजौरा ने बताया कि कोरबा जिला में संचालित हसदेव बांगो प्रदेश का सबसे बड़ा जल विद्युत गृह है, जिसमें 40-40 मेगावाट क्षमता की 3 विद्युत इकाइयों ने पानी की भरपूर उपलब्धता के कारण अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाया है। यहां से 318.2 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया।

तीन गुना आबादी वाले MP से छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस ज्यादा मगर डेथ रेट कम

ये हैं चार विद्युत गृह
चालू माह के बीते पखवाड़े में जनरेशन कंपनी के 4 जल विद्युत गृहों में शामिल हसदेव बांगो जल विद्युत गृह, माचाडोली बांगो के अलावा जल विद्युत गृह गंगरेल जिला धमतरी में 16 मिलियन यूनिट, जल विद्युत गृह सिकासार, जिला गरियाबंद में 8 मिलियन यूनिट और हसदेव लघु/लघुत्तम जल विद्युत गृह कोरबा पश्चिम जिला कोरबा 3.1 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया।

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश से रेकॉर्ड बिजली उत्पादन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.