scriptबिजली कंपनी में 2583 पदों पर भर्ती, स्थानीय को प्राथमिकता | Recruitment of 2583 posts in electricity company, preference to local | Patrika News

बिजली कंपनी में 2583 पदों पर भर्ती, स्थानीय को प्राथमिकता

locationरायपुरPublished: Jul 16, 2021 12:03:27 am

Submitted by:

ramendra singh

सीएसईबी : जेई से लेकर लाइन अटेंडेंट के भरे जाएंगे पद
इन पदों पर होगी भर्तीश्रेणी- पद
जूनियर इंजीनियर-340डाटा एंट्री ऑपरेटर- 610
परिचारक लाइन (प्रशिक्षु)- 1500सहायक फार्मासिस्ट- 16
सहायक स्टाफ नर्स- 19सहायक लैब टेक्नीशियन-05
सहायक रेडियोग्राफर-02सहायक ईसीजी टेक्नीशियन-03
सहायक ड्रेसर-04 पद

बिजली कंपनी में 2583 पदों पर भर्ती, स्थानीय को प्राथमिकता

बिजली कंपनी में 2583 पदों पर भर्ती, स्थानीय को प्राथमिकता

रायपुर . कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकर युवा बेरोजगारों को नौकरी की बड़ी सौगात देने जा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिजली कंपनी में 2583 पदों पर भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। इनमें जूनियर इंजीनियर से लेकर मैदानी स्तर पर काम करने वाले लाइन अटेंडेंट के पद शामिल हैं। खास बात यह है कि इन सभी पदों पर छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को ही नियुक्ति दी जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद बिजली कंपनी में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एक साथ भर्ती होगी।

इसलिए पड़ी भर्ती की जरूरत

ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव और पावर कंपनी के चेयरमैन अंकित आनंद ने बताया कि राज्य बनने के बाद प्रदेश में विद्युत उत्पादन से लेकर उपभोक्ताओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। विद्युत उत्पादन क्षमता 1360 मेगावॉट से बढ़कर 3224 मेगावॉट हो गई है। राज्य बनने के समय 18.91 लाख उपभोक्ता थे, अब 56 लाख हैं। इस लिहाज से गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति एवं उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए मैदानी अमले में रिक्त पदों की भर्ती आवश्यक है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो