scriptमौसम विभाग ने जारी किया 15 जिलों के लिए रेड अलर्ट, अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश | Red Alert: Weather forecast for heavy rain in all over in Chhattisgarh | Patrika News

मौसम विभाग ने जारी किया 15 जिलों के लिए रेड अलर्ट, अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश

locationरायपुरPublished: Sep 08, 2019 01:59:09 am

Submitted by:

Karunakant Chaubey

Chhattisgarh Weather Forecast: मौसम विज्ञानी के अनुसार मानसून द्रोणिका और पड़ोसी राज्यों में कम दबाव का क्षेत्र बना हआ है। इस वजह से बारिश हो रही है। रविवार को रायपुर में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर एक-दो बार बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने जारी किया 15 जिलों के लिए रेड अलर्ट, अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने जारी किया 15 जिलों के लिए रेड अलर्ट, अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश

रायपुर. Chhattisgarh Weather Forecast: मौसम विभाग ने रविवार के लिए 15 जिलों में अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कुछ जगह भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इनमें बिलासपुर, रायगढ़, जशपुर, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, बेमेतरा, कवर्धा, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर जिले शामिल हैं। वहीं कोरिया, मुंगेली, कोरबा, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद जिलों में एक-दो स्थान पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

उधर शनिवार को प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर मध्यम से हल्की बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश आरंग और पखांजूर में 12 सेमी हुई। इसके बाद बस्तानार में 11, माना में 10, कुरुद, बेमेतरा, दरभा में 9, महासमुंद में 8, रायपुर, नारायणपुर में 7 सेमी वर्षा हुई।
मौसम विज्ञानी के अनुसार मानसून द्रोणिका और पड़ोसी राज्यों में कम दबाव का क्षेत्र बना हआ है। इस वजह से बारिश हो रही है। रविवार को रायपुर में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर एक-दो बार बारिश की संभावना है। उधर लगातार हो रही बारिश के बाद प्रदेश में औसत बारिश अब 2 फीसदी अधिक हो गई है।
कम बारिश वाले जिले अब केवल सात रह गए हैं। इनमें सबसे स्थिति खराब सरगुजा की है। वहां अभी भी 44 प्रतिशत कम बारिश है। वहीं रायपुर में 13 फीसदी कम बारिश है लेकिन मौसम विभाग इसे सामान्य मान रहा है। 14 जिलों में सामान्य वर्षा है जबकि 5 में औसत से ज्यादा और एक में बहुत ज्यादा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो