रायपुरPublished: Jan 08, 2023 06:44:21 pm
Sakshi Dewangan
डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि धुराऊ के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. फिर परिजनों ने पुलिस से शिकायत भी की. जिसके बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक खबर सामने आ रही है. जिले में एक युवक में दूसरे युवक पर डंडे से सिर पर वार करके फोड़ दिया है. वजह हमला करने की यह थी कि पीड़ित युवक ने आरोपी युवक को गाली गलौज काने से मना किया था. तो गुस्से में आकर आरोपी ने डंडे से सिर ही फोड़ दिया. जानकारी के अनुसार नावक वर्ष की शाम को ग्राम हल्दीझरिया में कमल सिदार (20 साल) गांव के लक्षन कुमार राठिया के घर के बाहर लक्षण राठिया और उसके भाई घुराऊ राम राठिया को गाली दे रहा था. बताया गया कि पुराने विवाद को लेकर कमल उन्हें गाली दे रहा था.