scriptrefused to abuse, angry accused broke head of another youth | गाली गलौज करने से मना किया तो गुस्साए आरोपी ने युवक का फोड़ा सिर, पीड़ित की हालत गंभीर | Patrika News

गाली गलौज करने से मना किया तो गुस्साए आरोपी ने युवक का फोड़ा सिर, पीड़ित की हालत गंभीर

locationरायपुरPublished: Jan 08, 2023 06:44:21 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि धुराऊ के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. फिर परिजनों ने पुलिस से शिकायत भी की. जिसके बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

 

raigarh.png

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक खबर सामने आ रही है. जिले में एक युवक में दूसरे युवक पर डंडे से सिर पर वार करके फोड़ दिया है. वजह हमला करने की यह थी कि पीड़ित युवक ने आरोपी युवक को गाली गलौज काने से मना किया था. तो गुस्से में आकर आरोपी ने डंडे से सिर ही फोड़ दिया. जानकारी के अनुसार नावक वर्ष की शाम को ग्राम हल्दीझरिया में कमल सिदार (20 साल) गांव के लक्षन कुमार राठिया के घर के बाहर लक्षण राठिया और उसके भाई घुराऊ राम राठिया को गाली दे रहा था. बताया गया कि पुराने विवाद को लेकर कमल उन्हें गाली दे रहा था.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.