रायपुर

लॉकडाउन अपडेट: अब दो माह और पुरानी कलेक्टरेट गाइडलाइन दर पर होगी जमीन की खरीदी बिक्री

शासन ने 30 जून तक बढ़ाया समय, अब जून तक पुरानी कलेक्टरेट गाइड लाइन दर पर जमीन और मकान की खरीदी बिक्री होगी।

रायपुरMay 01, 2020 / 04:58 pm

CG Desk

लॉकडाउन अपडेट: अब दो माह और पुरानी कलेक्टरेट गाइडलाइन दर पर होगी जमीन की खरीदी बिक्री

रायपुर . लॉकडाउन के कारण पूरानी कलेक्टरेट गाइड लाइन दर को दो महीने और बढ़ा दी गई है। अब जून तक पुरानी कलेक्टरेट गाइड लाइन दर पर जमीन और मकान की खरीदी बिक्री होगी। इस दौरान वर्ष 2019-20 में शासन की ओर से मिलने वाली छूट भी जारी रहेगी। राज्य शासन ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिया।
आदेश में बताया गया है कि बीते डेढ़ माह से प्रदेश के सभी रजिस्ट्री कार्यालय बंद हैं, जिसके कारण जमीन की खरीदी बिक्री बंद है। इसलिए सरकार 1 अप्रैल से लागू होने वाली गाइडलाइन में राहत दी है। लॉकडाउन में रियल एस्टेट के बिजनेस को भारी घाटे में झोंक दिया है। इससे उभरने के लिए सरकार ने दो माह की छूट दी है। उल्लेखनीय है कि बीते साल भी विधानसभा चुनाव के कारण गाइडलाइन दर दो माह देर से लागू की गई थी।
फिर होगा गाइडलाइन दर बढ़ाने पर मंथन
विभागीय सूत्रों का कहना है कि सरकार ने कलेक्टरेट गाइडलाइन दर बढ़ानें की प्रक्रिया तकरीबन पूरी कर ली थी। इसके लिए वार्ड स्तर की सर्वे करके राजस्व विभाग को फरवरी माह में ही रिपोर्ट पहुंचा दी गई है। अब लॉक डाउन से हुए नुकसान और रियल स्टेट में बूम लाने के लिए विभाग गाइडलाइन दर पर दोबारा मंथन किया जा रहा है। पूर्व के प्रस्ताव में 20 से 30 फीसदी गाइडलाइन दर बढ़ानें की तैयारी थी।
जहां प्रापर्टी कीमती, वहां सरकारी रेट बहुत अधिक
शहर में सदरबाजार, मालवीय रोड, फाफाडीह, ख हारडीह, सेजबहार, डूंडा, मुजगहन, बोरियाकला, माना, टेमरी, मोवा, कचना, संतोषी नगर, पचपेड़ीनाका, रिंग रोड, मठपुरैना, भाठागांव, कु हारपारा, शीतलापारा, ट्रांसपोर्टनगर, सरोना, बीरगांव, चंदनीडीह, जयस्तंभ चौक, कोतवाली चौक, देवेंद्रनगर, डीडी नगर, शंकरनगर, मौदहापारा, बैजनाथपारा, अवंति विहार, रामसागरपारा, एमजी रोड, तरुण नगर आदि जगहों पर सरकारी रेट और बाजार भाव में अंतर है।
बाजार भाव भी रहेगा स्थिर
लगातार चौथे साल भी जमीन की सरकारी कीमत नहीं बढ़ती है, तो राजधानी में बने लैट और मकानों की कीमत भी नहीं बढ़ेगी। इसका फायदा उन लोगों को जो होगा जो मकान, लैट या जमीन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें पुरानी कीमत में भी प्रॉपर्टी मिलेगी। कलेक्टरेट गाइड लाइन में इजाफा नहीं होने पर प्रोजेक्ट महंगे नहीं होंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.