scriptट्रैफिक चालान जमा करने मोबाइल से जाएगा रिमाइंडर | Reminder will be sent from mobile to collect traffic challan | Patrika News

ट्रैफिक चालान जमा करने मोबाइल से जाएगा रिमाइंडर

locationरायपुरPublished: Jun 06, 2020 09:32:29 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

ई -चालान जमा नहीं करने वालों के मोबाइल कॉल से रिमाइंडर भेजें जाएगा ।पुलिस ट्रैफिक पुलिस ने यह व्यवस्था शुरू की है।

traffic_police.jpg

,

रायपुर. ई -चालान जमा नहीं करने वालों के मोबाइल कॉल से रिमाइंडर भेजें जाएगा ।पुलिस ट्रैफिक पुलिस ने यह व्यवस्था शुरू की है। इसमें जिन लोगों का चौक चौराहों में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए चालान कटेगा। चलाने का तरीका उन्हें समय पर चालान जमा करना होगा अगर वह चालान जमा नहीं करेंगे तो उनके पास कॉल आ जाएगा जिसमें उन्हें जमा करने के लिए कहा जाएगा। उल्लेखनीय है कि अब तक टेलीकॉम कंपनियों में इस तरह की व्यवस्था होती है, जिसमें ग्राहक का रिचार्ज खत्म होने या रिचार्ज कराने की जानकारी दी जाती। अब रायपुर पुलिस भी कॉल के जरिए वाहन चालकों को चालान काटने चालान का याद दिलाएगी।

रायपुर डीएसपी ट्रैफिक सतीश सिंह ठाकुर ने बताया लोगों की सुविधा के लिए ऑनलाइन चालान जमा करने की व्यवस्था की गई है। साथ ही चालान जमा नहीं करने वालों को भी एक वॉयस कॉल किया जाएगा। रायपुर पुलिस की ओर से जिसमें उन्हें चालान जमा करने कहा जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो