scriptswarnim bharat: स्वच्छता के लिए 70 घंटे श्रमदान करने का संकल्प | Resolve to donate 70 hours of labor | Patrika News

swarnim bharat: स्वच्छता के लिए 70 घंटे श्रमदान करने का संकल्प

locationरायपुरPublished: Feb 18, 2020 07:03:43 pm

Submitted by:

Devendra sahu

अपने गली-मौहल्लों की स्व‘छता के लिए 70 घंटे श्रमदान करने का संकल्प दिलाया

swarnim bharat: स्वच्छता के लिए 70 घंटे श्रमदान करने का संकल्प

swarnim bharat: स्वच्छता के लिए 70 घंटे श्रमदान करने का संकल्प

रायपुर. पत्रिका के स्वर्णिम भारत महाअभियान के तहत राजधानी के कालीमाता वार्ड, शक्तिनगर के पार्षद अमितेश भारद्वाज ने वार्ड की महिलाओं को स्वछता की शपत दिलाई , वार्ड के लोगों ने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और आसपास को स्वच्छ, सुंदर रखने का संकल्प लिया। इस दौरान सभी ने इस अभियान में अपनी सहभागिता देने की न सिर्फ शपथ ली, बल्कि इसे अपने दिनचर्या में शामिल करने की बात भी कही।
आइये लेते हैं स्वर्णिम भारत के लिए शपथ
मैं अपने देश के संविधान मे विश्वास रखते हुए अपने मौलिक अधिकारों और सदैव देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करूँगा/करूँगी।
मैं देश हित को सदैव निजी हित से ऊपर रखूँगा रखूँगी।
मैं अपने देश की समृद्ध विरासत और प्रकृति का सम्मान करूँगा/करूँगी।
मैं जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी के साथ समानता का व्यवहार रखूँगा रखूँगी।
मैं राजस्थान पत्रिका के इस महाअभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करता हूँ/करती हूँ।
मैं अपने गांव/शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए इस साल अपने जीवन के 70 घंटे समर्पित करूँगा/करूँगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो