script

Live: विजयी हुए ताम्रध्वज साहू, दुर्ग ग्रामीण से जागेश्वर साहू को भारी मतों से दी शिकस्त

locationरायपुरPublished: Dec 11, 2018 07:24:37 pm

Chhattisgarh Election Results Live

Chhattisgarh election

Live: विजयी हुए ताम्रध्वज साहू, दुर्ग ग्रामीण से जागेश्वर साहू को भारी मतों से दी शिकस्त

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम रूझानों के बाद धीरे-धीरे साफ होने लगे हैं। अभी-अभी मिले ताजा नतीजे में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से ताम्रध्वज साहू 20454 मतों से विजयी हुए हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से जागेश्वर साहू को शिकस्त दी है। ताम्रध्वज साहू को 60711 वोट मिले जबकि जागेश्वर साहू को 40257 वोट मिले। आपको बता दें कि कांग्रेस आलाकमान ने अंतिम सूची में दुर्ग ग्रामीण के प्रत्याशी के नाम में परिवर्तन कर पहली बार सांसद को विधानसभा का उम्मीदवार बनाया। कांग्रेस ने पहली सूची में प्रतीमा चंद्राकर को उम्मीदवार बनाया था।
ताम्रध्वज साहू को मिले वोट-60711
जागेश्वर साहू को मिले वोट-40257
जीत का अंतर- 20454

जानिए ताम्रध्वज का सियासी सफर
कृषक परिवार से नाता रखने वाले ताम्रध्वज साहू साल 1998 से 2000 तक मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे। इसके बाद अलग राज्य बनने पर छत्तीसगढ़ की पहली सरकार में साल 2000 से 2003 तक राज्य मंत्री रहे। इसके बाद वे साल 2003 व 2008 के चुनाव में जीतकर छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य बने, लेकिन 2013 के चुनाव में वे अपनी बेमेतरा सीट से भाजपा के अवधेश चंदेल से हार गए। इसके बाद के लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के इकलौते विजयी प्रत्याशी बने। अपने राजनीतिक कॅरियर में ताम्रध्वज कांग्रेस संगठन में कई अहम पदों पर रहे। वर्तमान में वे कांग्रेस के ओबीसी विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो