रायपुर

LIVE: अजीत जोगी भारी मतों से जीते चुनाव, रिकार्ड भी किया अपने नाम, लेकिन…

Chhattisgarh Election Result 2018

रायपुरDec 11, 2018 / 08:57 pm

चंदू निर्मलकर

LIVE: अजीत जोगी भारी मतों से जीते, रिकार्ड भी किया अपने नाम, लेकिन…

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग के मरवाही सीट में एक बार फिर जोगी ने कब्जा कर लिया है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी ने 45,395 मतों से रिकार्ड जीत हासिल की है। लेकिन इस जीत के साथ जोगी सिर्फ विपक्ष में बैठकर जनता की मांगों को सदन में पेश करेंगे। छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का उनका सपना टूट गया।
आपको बता दें कि 2003 विधानसभा चुनाव से 2013 तक लगातार इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है। वहीं अब पार्टी छोडऩे के बाद मरवाही सीट में जोगी का ही डंका बजा है। भले ही उन्होंने अपनी पार्टी बदल ली। इस जीत के साथ ही जोगी एक ही सीट में सबसे ज्यादा 6 बार चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार बन गए हैं। 2013 में अमित जोगी इस सीट से विजयी हुए थे। अब छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रह चुके अजीत जोगी का इस सीट से विधानसभा में प्रवेश करेंगे।
 

जकांछ के सुप्रीमो अजीत जोगी को मिले वोट- 72410
बीजेपी के अर्चाना पोर्ते को मिले वोट- 72015
कांग्रेस के गुलाब राज को मिले वोट – 19236
जीत का अंतर- 45395 मत

त्रिकोणीय मुकाबले में ऐसे हुए जोगी की जीत
अजीत जोगी के मरवाही सीट से चुनाव लडऩे की घोषणा के बाद से यहां त्रिशंकु की स्थिति बन रही थी। लेकिन आज आए परिणाम ने पूरे मामले को ही पलट दिया। अजीत जोगी ने 45395 वोटों के साथ भारतीय जनता पार्टी के अर्चाना पोर्ते और कांग्रेस के गुलाब राज को मात दिया। आपको बात दें कि अजीत जोगी की परंपरागत मरवाही क्षेत्र में जोगी परिवार हमेशा सक्रिय रहा है। इस जीत के साथ मरवाही जोगी गढ़ बन गया है।

जानिए ये जरूरी बातें
बता दें, छत्तीसगढ़ का गठन 1 नवंबर 2000 में हुआ था। अजीत जोगी इस सीट पर हुए उपचुनाव में जीतकर विधानसभा पहुंचे और राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने। इस तरह से जोगी परिवार का इस सीट पर पिछले 18 सालों से कब्जा है। इस चुनाव में वे अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह हल जोतता हुआ किसान से मैदान में विरोधियों को ललकारा।

इस सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 1,81,479 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 89,687 और महिला मतदाताओं की संख्या 91,792 है। 2011 जनगणना के मुताबिक, यहां अनुसूचित जाति (एससी) करीब 15.86 फीसदी और अनुसूचित जनजाति (एसटी) की आबादी करीब 14.68 फीसदी है।

Home / Raipur / LIVE: अजीत जोगी भारी मतों से जीते चुनाव, रिकार्ड भी किया अपने नाम, लेकिन…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.