scriptइंद्रावती भवन में सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों व प्रतिभाओं का हुआ सम्मान | Retired officers-employees and talents honored at Indravati Bhavan | Patrika News

इंद्रावती भवन में सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों व प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

locationरायपुरPublished: Feb 21, 2020 07:52:50 pm

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि व नवा रायपुर स्थित मंत्रालय, विभागाध्यक्ष व अन्य कार्यालयों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण शामिल हुए

इंद्रावती भवन में सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों व प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

इंद्रावती भवन में सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों व प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

रायपुर. छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ एवं छत्तीसगढ़ शासकीय संयुक्त कर्मचारी संघ के तत्वाधान में गुरुवार को इन्द्रावती भवन में नववर्ष एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संगठन के तरफ से यह आयोजन पिछले 4 सालों से किया जा रहा है। कार्यक्रम जनप्रतिनिधि व नवा रायपुर स्थित मंत्रालय, विभागाध्यक्ष व अन्य कार्यालयों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण शामिल हुए। छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष एवं कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में वर्ष-2019 में करीब 70 सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान शाल एवं श्रीफल व प्रमाण पत्र देकर किया गया। प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। समारोह में नवा रायपुर प्रीमियर लीग (एनपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता अरपा पैरी रायल चैलेजंर्स, सुरक्षा मंत्रालय एवं उपविजेता शिवनाथ सीआईडी डेयर डेविल्स पुलिस मुख्यालय को शील्ड व नगद पुरस्कार दिया गया है। इसी तरह महिला क्रिकेट टीम के विजेता इन्द्रा इलेवन, इन्द्रावती भवन एवं उप विजेता अरपा पैरी फाईटर्स, इन्द्रावती भवन को भी शील्ड व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बैडमिंटन विजेता पुरूष डबल का खिताब वन विभाग एवं उप विजेता कोष लेखा एवं पेंशन को ट्राफी व नगद देकर सम्मानित किया गया ।
समस्याओं पर डाला प्रकाश
संघ के अध्यक्ष एवं कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि कर्मचारियों की विभिन्न समस्याएं, जिसमें चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान, 5 प्रतिशत लंबित महगांई भत्ते की एरियर्स, सातवें वेतनमान अनुसार गृह भाड़ा भत्ता, अर्जित अवकाश के नगदीकरण 240 के स्थान 300 दिवस करने, लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति दूर करने आदि की मांग अतिथियों के माध्यम से मुख्यमंत्री से किया। नगर पालिक निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने सेवानिवृृत्त अधिकारियों कर्मचारियों से उनके अनुभव व कार्यकाल को छत्तीसगढ़ की उन्नति के लिए जरुरी बताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो