मुख्यमंत्री ने दी टीकाकरण की बधाई, सीएम हाउस में हुई विभागों की बजट तैयारियों की समीक्षा
- सीएम ने ट्वीट में लिखा- 'सब्बो झन सुखी होवय, सब्बो झन रोग मुक्त राहय' .

रायपुर। भारत के सभी राज्यों में आज से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है। कोरोना वैक्सीनेशन को लोग खुश नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को कोरोना वैक्सीनेशन की बधाई दी है। साथ ही सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। सीएम ने छत्तीसगढ़ में ट्वीट कर लिखा कि 'सब्बो झन सुखी होवय, सब्बो झन रोग मुक्त राहय, सब्बो झन मंगल के साक्षी बनए अऊ कोनो ला दुख के भागी झन बनना परए।
पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में आज सुबह स्वास्थ्य कर्मी तुलसा तांडी को कोरोना का पहला टीका लगाया गया। pic.twitter.com/rzG9mHzaTD
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 16, 2021
बता दें आज सीएम भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में (आबकारी) एवं उद्योग विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग और महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की।
पहली बैठक में बैठक में वाणिज्य कर (आबकारी) एवं उद्योग विभाग मंत्री कवासी लखमा, प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, वाणिज्य कर (आबकारी) विभाग के सचिव निरंजन दास, संयुक्त सचिव वित्त शारदा वर्मा, सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

सीएम ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित दूसरी बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की।बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार, प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव ग्रामोद्योग डाॅ. मनिंदर कौर द्विवेदी, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संयुक्त सचिव वित्त शारदा वर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

तीसरी बैठक में महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., सचिव महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण शहला निगार, समाज कल्याण विभाग के संचालक पी.दयानंद, संयुक्त सचिव वित्त शारदा वर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज