यूनिसेफ इंडिया ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान शिशु एवं मातृव स्वास्थ्य पर रचनात्मक कार्यक्रम पेश करने वाले देशभर के 80 से ज्यादा रेडियो पेशेवरों (RJ) को सम्मानित किया है।
रायपुर
Published: May 11, 2022 04:52:23 pm
रायपुर. सयुंक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन बाल कोष (यूनिसेफ) की पहल 'रेडियो फॉर चाइल्ड' की ओर से मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में दो बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार, पर्यावरणविद् एवं यूनिसेफ ‘सेलिब्रिटी सपोर्टर’ रिकी केज ने रेडियो पेशेवरों को सम्मानित किया। जिनमे से एक FM तड़का के आरजे नरेन्द्र सिंह भी सम्मानित हुए।
नॉवेल के वजह से पहले ही चर्चा में रहे
आरजे अपने नॉवेल 'लव बिहाइंड द रेडियो' पहले ही काफी चर्चा में रह चुके है. नॉवेल अमेज़न जैसे प्लेटफोर्म में उपलब्ध है। साथ ही आरजे अपनी सोशल साइट्स में भी काफी एक्टिव है। वह वे अपने काफी वीडियोऔर पोस्ट शेयर करते रहते हैं।
छत्तीसगढ़ी म्यूजिक एल्बम में नज़र आए आरजे नरेन्द्र
नरेन्द्र सिंह ने अब छत्तीसगढ़ी वीडियो एल्बम 'कही पांवव न' से डेब्यू किया है। इसमें वे एक ऐसे ऑटो ड्राईवर की भूमिका में नज़र आये है जिसे सवारी से प्यार हो जाता हैं। हालाँकि वीडियो महज 3 मिनट 26 सेकेंड का है जिसमे छोटी सी लव स्टोरी दिखाई गई है।
छत्तीसगढ़ी ट्रेडिशनल में बॉलीवुड का फ्यूज़न
हमने एक एक्सपेरिमेंट किआ है। छत्तीसगढ़ी ट्रेडिशनल में बॉलीवुड पैटर्न को अडॉप्ट करने की कोशिश की है। पिछले साल मैंने सचिन श्रीवास्तव के साथ कलर्स द इंद्रधनुष फिल्म की थी। वह रिलीज़ तो नहीं हुई पर उससे एक्टिंग बिल्डअप हुई। ये मेरा पहला म्यूजिक वीडियो है। आगे ओटीटी की प्लानिंग है।
नॉवेल का सीक्वेल लिख रहे
म्यूजिक में शुरू इ रुझान रहा है। गिटार सिखने के बाद मुझे गाने का रयास किया लेकिन मुझे लगा की मेरे लिए लिखना ज्यादा अच्छा रहेगा। परिवार में पापा और दीदी भी लिखते थे। जब मई ओह माय गॉड के डायरेक्टर उमेश शुक्ल से मिला तो मैंने फिल्म की स्टोरी शेयर की जो रायपुर और बिलासपुर और कोरबा के इर्द-गिर्द घूमती थी। तब उन्होंने मुझे नॉवेल लिखने का आइडिया दिया था। उन्होंने कहा की अभी नॉवेल लिखो बाद में इसमें और काम करेंगे। मैनेलोवे बिहाइंड थे रेडियो लिखा है. और मैंने नॉवेल को अपनी दिवंगत बहन को समर्पित किया है।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें