scriptत्रिवेणी संगम में सड़क निर्माण प्रारंभ, राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारी जोरों पर | Road construction started in Triveni Sangam, preparations for Rajim Ma | Patrika News

त्रिवेणी संगम में सड़क निर्माण प्रारंभ, राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारी जोरों पर

locationरायपुरPublished: Jan 21, 2020 12:12:09 am

Submitted by:

dharmendra ghidode

नवापारा-राजिम. राजिम माघी पुन्नी मेला केंद्रीय समिति की बैठक के बाद त्रिवेणी संगम में मेले को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। नदी के अंदर रेत की सड़क बनाने और समतल करने का कार्य राजस्थानी ट्रैक्टरों से युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

त्रिवेणी संगम में सड़क निर्माण प्रारंभ, राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारी जोरों पर

त्रिवेणी संगम में सड़क निर्माण प्रारंभ, राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारी जोरों पर

नवापारा-राजिम. राजिम माघी पुन्नी मेला केंद्रीय समिति की बैठक के बाद त्रिवेणी संगम में मेले को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। नदी के अंदर रेत की सड़क बनाने और समतल करने का कार्य राजस्थानी ट्रैक्टरों से युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
लोकनिर्माण विभाग के ईई एमआर जाटव के निर्देशन में मुख्य मंच के सामने की रेत का समतलीकरण किया जा रहा है। वहीं नवापारा से राजिम व कुलेश्वर महादेव मंदिर जाने के लिए रेत की सड़क बनाने के लिए अधिकारी-कर्मचारी मार्किंग कर रहे हैं। पीएच विभाग नल के लिए पाइपलाइन डाली तथा जगह-जगह नल टेप लगाएगा।
बेहतर परिवर्तन के साथ धार्मिक भावनाओं के अनुरूप राजिम मेले में अब छत्तीसगढ़ के पारंपरकि लोकखेल जैसे कबड्डी, खो खो, फुगड़ी, जलेबीह दौड़, भौरा के साथ अन्य लोकखेलों को प्रोत्साहन देने के लिए सड़क के किनारे अलग स्थान चिन्हित किया जा रहा है। कई स्थानों में राउत नाचा, पंथी नृत्य, जसगीत, रामसत्ता, भजन-कीर्तन आदि की भी प्रस्तुति दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि राजिम पुन्नी मेला के अध्यक्ष मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि मेला स्थल में 9 फरवरी से 21 फरवरी तक स्वास्थ के लिए विशेष रूप से स्टॉल लगाए जाएंगे। छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम पूरे मेले महोत्सव में होते रहेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो