scriptछत्तीसगढ़ में कौन और क्यों करवा रहा Road Safety World Series 2020- 21, 6 मार्च से टूर्नामेंट शुरू | Road Safety World Series 2020- 21: schedule Watch live cricket match | Patrika News

छत्तीसगढ़ में कौन और क्यों करवा रहा Road Safety World Series 2020- 21, 6 मार्च से टूर्नामेंट शुरू

locationरायपुरPublished: Mar 01, 2021 12:03:02 am

Submitted by:

CG Desk

Road Safety World Series 2020- 21: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इस बार 5 की जगह 6 टीमें खेलेंगी. जिसमें इंडिया लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स टीम के महान पूर्व खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे.
 

road_safety_world_series.jpg
रायपुरः Road Safety World Series 2020-21: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020-21 छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) में खेली जानी है। 6 मार्च को इस टूर्नामेंट का पहला मैच भारत लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच होगा। पहले टूर्नामेंट 2 मार्च से होना था, जिसे बढ़ाकर 4 मार्च किया गया और अब यह 6 तारीख से शुरू होगा। बता दें पिछले साल टूर्नामेंट (Road Safety tournament) का पहला सीजन कोरोना वायरस के कारण स्थगित करना पड़ा था। इस साल उसी सीजन को संपन्न कराया जाएगा।
क्या है रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज?
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज महाराष्ट्र के रोड सेफ्टी सेल द्वारा प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप (Professional Management Group of Maharashtra) के सहयोग से शुरू की गई अनोखी पहल है। इसमें क्रिकेट विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों की टीमें आपस में भिड़ेंगी। सीरीज का टाइटल स्पॉन्सर अनएकेडमी कोचिंग ग्रुप को बनाया गया। वहीं लिटिल मास्टर और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर इस सीरीज के कमिश्नर हैं। क्रिकेट के ‘भगवान’ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को इस लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया हैं।
https://twitter.com/unacademy?ref_src=twsrc%5Etfw
क्यों हो रही है?
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2020- 21) के जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का उद्देश्य है। साथ ही क्रिकेट में दर्शाई जाने वाली खेल भावना (Sportsmanship) के जरिए लोगों को सड़क पर अपने व्यवहार को बदलने की नई प्रेरणा देने के लिए इस सीरीज की शुरुआत हुई।
https://twitter.com/unacademy?ref_src=twsrc%5Etfw
कहां होंगे मैच?
पिछले साल टूर्नामेंट के कुछ मैच महाराष्ट्र में हुए थे। लेकिन इस साल सभी मैचों को छत्तसीगढ़ के रायपुर में बने नवनिर्मित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, Raipur) में कराया जाएगा। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 65 हजार हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो