राजधानी के चौक-चौराहों से लेकर बाजार तक गड्ढे ही गड्ढे, सड़कें- सिग्नल खराब और कट रहे चालान
रायपुरPublished: Sep 16, 2023 11:14:09 am
Raipur News: राजधानी का ट्रैफिक सिग्नल और गड्ढों में शहर का ट्रैफिक रेंग रहा है। मुख्य सड़कों से लेकर रिंग रोड में आए दिन जाम की स्थिति देखने को मिलती है।


रायपुर में सड़कें- सिग्नल खराब और कट रहे चालान
Chhattisgarh News: रायपुर। राजधानी का ट्रैफिक सिग्नल और गड्ढों में शहर का ट्रैफिक रेंग रहा है। मुख्य सड़कों से लेकर रिंग रोड में आए दिन जाम की स्थिति देखने को मिलती है। इसके चलते वाहन चालकों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्हें शहर के एक सिरे से दूसरे सिरे तक पहुंचने में 3 से 4 घंटे लगते हैं। यह स्थिति सुबह से लेकर देर शाम तक रहती है। हालांकि कुछ चौक-चौराहों में अमले को तैनात किया गया है। लेकिन, हर 500 मीटर पर सिग्नल होने से वह स्थिति को (CG Hindi News) संभाल नहीं पा रहे हैं।