scriptसिविल लाइन में महिला का मोबाइल लूटकर भागे बदमाश | robbers escaped after robbing a woman mobile in civil line raipur | Patrika News

सिविल लाइन में महिला का मोबाइल लूटकर भागे बदमाश

locationरायपुरPublished: Jun 14, 2020 07:43:08 pm

Submitted by:

CG Desk

सिविल लाइन में महिला से लूट का मामला सामने आया है. बाइक सवार बदमाश सुबह महिला के हाथ से मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए.
 

patrika

Robbers again active in the city, women in target,Robbers again active in the city, women in target,Robbers again active in the city, women in target

रायपुर। शहर में दोपहिया सवार लुटेरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। सिविल लाइन इलाके में एक महिला से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। इससे पहले भी अलग-अलग इलाकों में मोबाइल, पर्स और चेन लूट की घटनाएं हुई हैं। लुटेरों को पुलिस अब तक पकड़ नहीं पाई है। लुटेरे टहलने निकलने वाली महिलाएं, बुजुर्ग और पैदल चलते हुए मोबाइल में बात करने वालों को निशाना बनाते हैं। सिविल लाइन इलाके के मामले में भी महिला सुबह दूध लेने पैदल जा रही थी। इसी दौरान बदमाश उनका मोबाइल लूटकर भाग निकले।
पुलिस के मुताबिक इंद्रावती कॉलोनी राजातालाब निवासी ऋषिका जैन शनिवार सुबह दूध लेने के लिए पैदल जा रही थीं। इसी दौरान गौरव वाटिका के सामने केनाल रोड पर बाइक सवार दो युवक पहुंचे और उनके हाथ से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। इसकी शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

लगातार हो रही घटनाएं

रायपुर के अलग-अलग हिस्सों में मोबाइल, पर्स और चेन स्नेचिंग की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इस मामले में आरोपियों तक पुलिस पहुंच नहीं पाई है। अधिकांश मामलों में आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। इस तरह की लूट करने वाले बाइक या अन्य दोपहिया वाहनों में सवार होते हैं और सुबह या शाम को घूमते हैं। और ऐसे इलाकों में नजर रखते हैं, जहां कोई टहलने निकलता है या फिर मोबाइल में बात करते हुए पैदल जाते दिखते हैं और उनके पास जाकर मोबाइल लूटकर भाग निकलते हैं।

वाहनों की चेकिंग बंद

शहर में पुलिस वाहनों की चेकिंग नहीं कर रही है। इसके चलते भी आदतन बदमाशों को फायदा मिलते हैं और बेखौफ होकर घूमते-फिरते रहते हैं। इस दौरान लूट करके फरार हो जाते हैं। पुलिस वाहनों की चेकिंग करते हैं, तो बदमाशों को घूमना-फिरना कम होता है। लेकिन पुलिस वाहनों की चेकिंग नहीं कर रही है। इसके चलते भी लूटपाट की घटनाएं बढने लगी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो